पटना: दुकानदारों पर प्रशासन की कार्रवाई, मास्क नहीं पहनने पर सजा, सील की चेतावनी

Smart News Team, Last updated: Sat, 4th Jul 2020, 9:17 PM IST
  • जिला प्रशासन ने शहर की दुकानों और प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और कोरोना के नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की।
सांकेतिक तस्वीर

पटना. कोरोना अनलॉक 2 में राजधानी पटना में लोगों की आवाजही बढ़ गई वहीं पुलिस ने कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए पूरी कमर कस ली है। शनिवार को मास्क ना पहनने के आरोप में जिला प्रशासन ने 46 दुकान और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। सजा के तौर पर ये सभी दुकानें और प्रतिष्ठान अगले 3 दिनों तक बंद रहेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को औचक निरिक्षण पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शहर की 46 दुकानों और प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और कोरोना नियमों को अनदेखा करने पर कार्रवाई की। सजा के तौर पर इन सभी को अगले तीन तक दुकानें और प्रतिष्ठान बंद करने का आदेश दिया। साथ ही भविष्य में ऐसे लापरवाही बरतने पर दुकान को सील करने की चेतावनी भी दी।

पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन कॉल गर्ल समेत दलाल गिरफ्तार

शनिवार को पुलिस ने मास्क न पहनकर घर से बाहर घूमने वालों के भी जमकर चालान काटे। साथ ही सभी लोगों को भविष्य में बिना मास्क पहने बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी। बता दें कि पटना में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन के माथे चिंता लकीर खिंच गई है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें