पटनाः टेलीफोन बिल जमा के 11 साल के बाद आया 25 हजार का बिल, BSNL ने दी सफाई
- टेलीफोन बिल में गडबड़ी को लेकर आये दिन खबरें तो आती रहती हैं. युवक ने बताया कि 11 साल पहले टेलीफोन, टेलीफोन के नम्बर और बिल को जमा कर दिया था. लेकिन राष्ट्रीय लोक अदालत के नोटिस के बाद जमानत राशि के नाम पर 25 हजार 674 रुपये का बिल जमा किया है.

पटना. टेलीफोन बिल में गडबड़ी को लेकर आये दिन खबरें तो आती रहती हैं. ऐसा एक मामला सामने आया जिसमे बताया जा रहा कि 11 साल पहले एक युवक ने टेलीफोन औऱ टेलीफोन के नम्बर को सरेंडर किया था. लेकिन उसका बकाया राशी उस समय जमा नहीं किया था. वही आज यानी मंगलवार को जमा किया हुआ टेलीफोन की जमानत राशि लौटाने के मामला सामने आया है. उन्होनें जमानत राशि के नाम पर 25 हजार 674 रुपये का बिल जमा किया है.
बताया जा रहा कि कंकड़बाग के निवासी संजीव कुमार ने टेलीफोन नम्बर 2362015 को 11 साल पहले यानी 2010 में सरेंडर कर दिया था. उन्होनें बिल जमा करने के बाद साथ ही टेलीफोन, और उसका नम्बर ब्लॉक स्थित टेलीफोन भवन में जमा करा दिया था. बताया जा रहा कि साल 2019 में राष्ट्रीय लोक अदालत की ओर से बकाया बिल जमा करने के लिए नोटिस दिया गया था.
बिहार भी गजब है, दहेज लेने से मना करने पर ससुर-साले ने दूल्हे को पीटा
संजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल होकर सारे साक्ष्य और प्रमाण दिये. लेकिन फिर भी नो ड्यूज प्रमाणपत्र भी नहीं दिया गया. उन्होनें बताया क दो साल के बाद फिर से अदालत कि ओर बिल जमा करने का नोटिस थमा दिया गया. बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक देवेन्द्र सिंह ने बताया है कि संजीव को बिल देने में कहां गलती हुई है. इसको देखा जा रहा है. साथ ही जांच कर जल्द ही सुधार कर दिया जाएगा.
अन्य खबरें
बेरोजगार युवआों को CM धामी का तोहफा, उत्तराखंड में जल्द निकलेंगी हजारों पदों पर नौकरी
कैटरीना के हाथों में आज सजेगा विक्की का नाम, इस वर्ल्ड फेमस मेहंदी की कीमत 1 लाख
आगरा : पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह की बाइक रैली में बवाल, BJP वर्कर आपस में भिड़े
Video: भोपाल में दिखी नई थप्पड़ गर्ल, वाहन टक्कर से नाराज युवती ने बीच सड़क युवक को पीटा