कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों का हड़ताल, स्थाई जॉब की मांग
- कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। संविदा पर तैनात ये नर्स अपनी स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। संविदा पर तैनात ये नर्स अपनी स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं। यही वजह है कि इन्होंने आज काम ठप कर दिया है। बता दें कि पटना एम्स में नर्सों के हड़ताल करने से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है।
पटना में कोरोना ने कर दिया सबसे बड़ा हमला, 450 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, 2 मौतें
पटना एम्स में नर्सों के हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है। एम्स के गेट पर आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है ताकि बाहरी लोग अनावश्यक रूप से एम्स में नहीं प्रवेश कर जाए।
कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। संविदा पर तैनात ये नर्स अपनी स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं। देखें वीडियो...#Patna #PatnaAIIMS #NurseStrike #Covid19 pic.twitter.com/cC6kYYgvf6
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) July 23, 2020
वहीं, नर्स पटना एम्स के बाहर निकलकर सड़क किनारे एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, वहां पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।
गौरतलब है कि पटना एम्स में अभी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे में नर्सों के अचानक हड़ताल करने से परेशानियां आ सकती हैं। हालांकि, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।
अन्य खबरें
हवाई यात्रियों को राहत, अब 8 शहरों के लिए 29 जोड़ी विमान भरेंगे पटना से उड़ान
पटना में कोरोना ने कर दिया सबसे बड़ा हमला, 450 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, 2 मौतें
पटना: एक चौथाई पद से चल रहे सरकारी आईटीआई के लिए ढाई हजार पदों पर होगी नियुक्ति
राजद नेता राज किशोर यादव का कोरोना से निधन, लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे