कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों का हड़ताल, स्थाई जॉब की मांग

Smart News Team, Last updated: Thu, 23rd Jul 2020, 10:38 AM IST
  • कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। संविदा पर तैनात ये नर्स अपनी स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं।
Patna AIIMS File Photo

कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों ने हड़ताल शुरू कर दिया है। संविदा पर तैनात ये नर्स अपनी स्थायी नौकरी की मांग कर रहे हैं। यही वजह है कि इन्होंने आज काम ठप कर दिया है। बता दें कि पटना एम्स में नर्सों के हड़ताल करने से स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है।

पटना में कोरोना ने कर दिया सबसे बड़ा हमला, 450 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, 2 मौतें

पटना एम्स में नर्सों के हड़ताल को देखते हुए जिला प्रशासन ने वहां पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती कर दी है। एम्स के गेट पर आने-जाने वालों की चेकिंग की जा रही है ताकि बाहरी लोग अनावश्यक रूप से एम्स में नहीं प्रवेश कर जाए।

वहीं, नर्स पटना एम्स के बाहर निकलकर सड़क किनारे एकजुट होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, वहां पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।

 

गौरतलब है कि पटना एम्स में अभी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे में नर्सों के अचानक हड़ताल करने से परेशानियां आ सकती हैं। हालांकि, अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है।

 

 

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें