Patna AIIMS Recruitment: पटना एम्स में इन पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Komal Sultaniya, Last updated: Sun, 6th Mar 2022, 10:40 PM IST
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. प्रोफेसर असिस्टेंट-प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही. इच्छुक उम्मीदवार AIIMS Patna Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर 20 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन 11 पदों की भर्ती निकाली गई है.
Patna AIIMS Recruitment: पटना एम्स में इन पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन (File Photo)

पटना. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. प्रोफेसर असिस्टेंट-प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही. इच्छुक उम्मीदवार AIIMS Patna Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर 20 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन 11 पदों की भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू की जा चुकी है.

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) पटना ने प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर, प्रोफेसर असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती निकाली है.नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से फैकल्टी के कुल 11 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, प्रोफेसर के 5 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 6 रिक्त पद शामिल हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मेडिकल की डिग्री होनी चाहिए. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. 

AIIMS Gorakhpur Jobs: एम्स गोरखपुर में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, चेक करें नोटिफिकेशन

यह भर्ती अभियान 11 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें से 6 रिक्तियां प्रोफेसर के पद के लिए, 1 रिक्ति एसोसिएट प्रोफेसर के पद के लिए और 4 रिक्तियां असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में 1200 रुपये देना होगा. पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

गोरखपुर एम्स में प्रोफेसर-ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च तक करें आवेदन

प्रोफ़ेसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 58 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें