ठंड बढ़ने के साथ पटना की हवा हुई जहरीली, AQI 300 के पार
- बिहारी की राजधानी पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ऊपर पहुंच गया है. शाम 6 बजे पटना का एक्यूआई 376 दर्ज किया गया. सीपीसीबी के अनुसार, पटना देश का पाचवां सबसे प्रदूषित शहर है.

पटना. ठंड बढ़ने के साथ बिहार की राजधानी पटना की हवा फिर से जहरीली हो गई है. गुरुवार को पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ऊपर रहा. सीपीसीबी के अनुसार, पटना देश का पाचवां सबसे प्रदूषित शहर है. इसकी वजह शादियों और त्यौहारो में पटाखे फोड़ने को बताई जा रही है.पटना की दानापुर वैद्यशाला की हवा सबसे खराब है. यहां गुरुवार को एक्यूआई 419 दर्ज किया गया.
पटना में एक्यूआई बिगड़ने की वजह बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक घोष ने बताते हुए कहा कि थर्मल अटैक की वजह से पटना की हवा खराब हो रही है. ठंड के मौसम में गर्म हवा ऊपर की ओर जाती है और ठंडी हवा नीचे की ओर आती है. इस कारण धूल-कण हवा में घुल-मिल जाते हैं. प्रदूषित हवा नीचे रह जाती है. जब तेज हवा चलेगी तो प्रदूषण में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि एनजीटी ने पटाखों पर प्रतिबंध और इमारतों का निर्माण करते समय ढंकने के निर्देश दिए हैं लेकिन ज्यादातर जगह पर ऐसा नहीं हो रहा है.
बिहार सरकार की कोरोना सलाह- कार्तिक पूर्णिमा पर नदी में डुबकी, स्नान से बचें
गुरुवार को पटना के दानापुर में शाम 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 394 दर्ज किया गया. इसके अलावा आईजीएससी परिसर में 376 और मुर्दापुर में 270 एयर क्वालिटी इंडेक्स रहा. पटना के गोला रोड निवासी पूनम जायसवाल ने कहा कि मेरा अपार्टमेंड बैंक्वेट हाॅल के पास में ही है. पटाखों पर प्रतिबंध होने के बावजूद यहां पर लोगों ने देर रात तक पटाखे फोड़े. जिस वजह से धुएं के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया है.
पटना समेत बिहार के 6 जिलों में शादी गेस्ट लिमिट 100, श्राद्ध में 25, बारात-DJ नहीं
सीपीसीबी के नेशनल बुलेटिन के मुताबिक, देश के 116 शहरों में से 11 शहरों की एयर क्वालिटी सबसे खराब कैटेगरी में है. इन 11 शहरों में पटना की हवा पांचवे पायदान पर है.
अन्य खबरें
24 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
जहरीली हुई लखनऊ की आबोहवा, प्रदूषण बढ़ाने वाले बिल्डरों को नोटिस जारी
23 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
1 जनवरी 2020 से प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाना होगा महंगा