Chhath Puja 2021: पटना में गंगा घाटों के अलावा 45 तालाब और पार्कों में भी होगा छठ, तैयारी शुरू

Somya Sri, Last updated: Fri, 22nd Oct 2021, 9:33 AM IST
  • पटना में गंगा घाटों के साथ विभिन्न अंचलों में स्थायी और अस्थायी तालाबों और पार्कों में भी छठ होगा. पांच अंचलों में 45 तालाब और पार्कों को चिन्हित किया गया है. जिसे 8 नवंबर तक तैयार करना होगा. इसके तहत तालाबों और पार्कों में बने अस्थायी तालाबों में गंगाजल डाला जाएगा, साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था की जाएगी.
Chhath Puja 2021: पटना में गंगा घाटों के अलावा 45 तालाब और पार्कों में भी होगा छठ, तैयारी शुरू

पटना: राजधानी पटना में गंगा घाटों के साथ-साथ विभिन्न अंचलों में स्थायी और अस्थायी तालाबों और पार्कों में भी छठ होगा. इसके लिए सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. पांच अंचलों में 45 तालाब और पार्कों को चिन्हित किया गया है. चिन्हित पार्कों और अस्थाई तालाबों को 8 नवंबर तक तैयार करना होगा. इसके तहत तालाबों और पार्कों में बने अस्थायी तालाबों में गंगाजल डाला जाएगा, साफ-सफाई और रोशनी की व्यवस्था की जाएगी.

इन तालाबों में होगा छठ

नालंदा कॉलोनी उजाला भवन तालाब, महुआ बाग तालाब, बीएमपी तालाब, कौटिल्य नगर तालाब मानिक चंद्र तालाब, बेऊर में राम चंद्र बाबू का तालाब, कल्याणी कॉलोनी तिवारी का तालाब, करोड़ी चक गांव का तालाब, रोड संख्या 10 17 पंच मंदिर तालाब, मंदिर तालाब बीएमपी 5, शिव मंदिर तालाब बीएमपी 10, शिव मंदिर तालाब शेखपुरी नियर संप हाउस, जगदेव पथ फुलवारी मेन रोड से सुधा फैक्ट्री तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान झील, महुआ बाग तालाब, श्री कृष्ण पूरी तालाब.

गांव की राजनीति में मियां-बीवी का गठबंधन टूटा, पति से मुखिया का पंचायत चुनाव लड़ेगी पत्नी

वहीं बांकीपुर अंचल में बुद्धमूर्ति तालाब, विवेकानंद झा पार्थ तालाब, अटल बिहारी वाजपेई तालाब, पाटलिपुत्र पथ कांग्रेस मैदान तालाब में छठ होगा. इधर कंकड़बाग अंचल के राजेंद्र कृषि फार्म तालाब, सिपारा बथानी तालाब, सिंचाई एवं मत्स्य विभाग तालाब, ज्योतिष पथ राम कृष्णा नगर तालाब, पटना सिटी अंचल में रानीपुर पैजावा तालाब और खंजेकलां तालाब में छठ होगा.

इसके अलावा पाटलिपुत्र अंचल के पंचमुखी बोरिंग कैनाल तालाब, रोड संख्या 12 कृष्णा नगर तालाब, केसरी नगर मंदिर, रोड संख्या 25 सी, राजवंशी नगर बोर्ड कॉलोनी शेखपुरा दुर्गा आश्रम, इंद्रपुरी बैंक कॉलोनी मंदिर पार्क, एजी कॉलोनी पार्क, सेंट्रल एक्साइज कॉलोनी मंदिर में छठ होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें