पटना कोरोना अपडेट: शनिवार को 281 नए मामले, जानें पूरे बिहार का हाल

Smart News Team, Last updated: Sat, 22nd Aug 2020, 6:14 PM IST
  • पटना में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 281 मामले सामने आए हैं. पटना के साथ तीन और जिलों पूर्वी चंपारण, मधुबनी और पूर्णिया में भी सौ से अधिक मामले सामने आए हैं.
प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना. बिहार की राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे  में कोरोना वायरस के 281 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही पटना सहित कुल चार जिलों में सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. पटना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 हजार 696 हो गई है. राजधानी में फिलहाल एक हजार 745 एक्टिव मामलें हैं. वहीं 1 हजरा 951 लोग कोरोना संक्रमित होकर रिकवर कर चुके हैं. 

पटना में बोले सीएम नीतीश- बिहार के हर घर में लगेगा प्री-पेड बिजली मीटर

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में पूर्वी चंपारण से 143, मधुबनी में 113 और पूर्णिया में 101 मामले मिले हैं, अररिया में 47, अरवल में 18, औरंगाबाद में 65, बांका में 25, बेगूसराय में 70, भागलपुर में 69, भोजपुर में 68, बक्सर में 35, दरभंगा में 58, गया में 83, गोपालगंज में 43, जमूई में 11, जहानाबाद में 31, कैमूर में 34, कटिहार में 73, खगड़िया में 45, किशनगंज में 61, लखीसराय में 40 मामले मिले हैं.

राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर परिषद की सदस्य बनी पटना की रेश्मा प्रसाद

वहीं मधेपुरा में 52, मुंगेर में 24, मुजफ्फरपुर में 61, नालंदा में 33, नवादा में 20, रोहतास में 68, सहरसा में 65, समस्तीपुर में 66, सारण में 62, शेखपुरा में 23, शिवहर में 13, सीतामढ़ी में 54, सीवान में 60, सुपौल में 49, वैशाली में 33 और पश्चिमी चंपारण में 40 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इस तरह पूरे बिहार की बात करें तो पिछले 24 घंटे मेंं 2,239 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,19,909 पहुंच गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें