पटना: शराबबंदी पर प्रशासन सख्त, शराब मिलने पर मकान और दुकान होगी नीलाम

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Feb 2021, 11:13 AM IST
  • बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशासन ने सख्त रुप अपना लिया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलों के डीएम और एसपी को आदेश दिया है कि अगर किसी भी मकान या दुकान में शराब पायी जाती है तो उससे नीलाम कर दिया जाए.
बिहार में शराबबंदी पर प्रशासन सख्त.( सांकेतिक फोटो )

पटना: बिहार में शराबंदी अभियान को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने डीएम-एसपी को सख्त आदेश दिए है. उन्होने कहा है कि राज्य में अगर किसी मकान या दुकान में शराब पायी जाती है तो उस मकान या दुकान को नीलाम कर दिया जाए. गुरुवार को प्रमंडलीय अयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में जिले के सभी डीएम और एसपी को नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया है.

 इस बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने जब्त वाहनों की जिलावार समीक्षा करते हुए पाया की शराबबंदी के दौरान पकड़े गए वाहनों की नीलामी में तेजी आयी है. संजय अग्रवाल ने कहा, कि सभी जिलों के डीएम को पिछले दो माह में नीलाम किए गए वाहनों की समीक्षा रिपोर्ट विभाग में जमा करे. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में शराबबंदी को सुचारु से चलाने के लिए इलाकों का औचक निरीक्षण करते रहे. आयुक्त ने राज्य में शराब का अवैध उत्पादन, सेवन, भंडारण, बिक्री को रोकने के लिए तलाश अभियान तेज कर दिया है.

BSEB Bihar Board Matric Exam 2021 : छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए शुरू हुई दूरदर्शन पर काउन्सलिंग

रात्रि गश्त पर दिया जोर

प्रमंडलीय अयुक्त ने राज्य में अपराध पर नकेल कंसने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्ती तेज को तेज करें. साथ ही आयुक्त ने सभी गश्ती की डीएसपी को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस को आदेश दिया है कि गश्ती के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें. साथ ही एसएसपी, एसपी एवं डीएसपी को थानों का औचक निरीक्षण करने तथा कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मियों को तत्पर रखने का निर्देश दिया.

पटना स्कूल एडमिशन शुरू, कोरोना से बचाव के लिए खुले आसमान में बच्चों का इंटरैक्शन

मुजफ्फरपुर: भारती जूनियर की लगातार तीसरी जीत, BSTT एकेडमी को 93 रनों से हराया

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें