पटना: ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में लापरवाही के मामले, दोषियों पर होगी कार्रवाई
- बिहार के नांलदा सहित अन्य जिलों में ग्रामीण क्षेत्रो की सड़क निर्माण लापरवाही के मामले सामने आ रहे है. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों ने सड़क निर्माण की 200 रिपोर्ट को मुख्यालय भेज दिया है. विभाग का कहना हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
_1615187063807_1615187068867.jpg)
पटना: बिहार में सड़को के निर्माण में इंजीनियरों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. ग्रामीण कार्य विभाग की जांच में पाया गया है. कि इंजीनियर ने राज्य की सड़कों के निर्माण कार्य में तय मानकों का ख्याल नहीं रखा. जांच में कही सड़को की लम्बाई कम पायी गई है, तो कही पीसीसी से बनने वाली सड़को को अलकतरा से बनाया गया है. कही सड़क के किनारे पेड़ नहीं लगाए गए हैं, अगर पेड़ लगाये भी गए है तो उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की जा रही. जानकारी के अनुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक 200 से अधिक सड़कों की जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जा चुकी है.
जानकारी के अनुसार, विभाग के द्वारा नालंदा के बाद पहले चरण में 8 जिलों की यह जांच शुरू हुई है. रिपोर्ट में साफ पता चल रहा है कि सड़कों की डीपीआर बनाने में इंजीनियरों ने लापरवाही बरती है. सरकार के सड़क निर्माण के लिए पैसा खर्च किया है. लेकिन एजेंसियों ने निर्माण पर कोई खास ध्यान दिया. पौधारोपण के बाद पेड़ों को बचाने में भी लापरवाही के मामले सामने आए है.
पटना: शबनम के इश्क में की थी उसके पति की हत्या, तीन साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
नालंदा से शुरु हुई थी जांच
नालंदा में ग्रामीण सड़कों के डीपीआर की जांच की शुरुआत हुई थी जिसमें हरनौत, नगरनौसा, चंडी, अस्थावां, हिलसा प्रखंड के 46 सड़को की जांच में पाया गया था कि चंडी-हरनौत तुलसीगढ़ सड़कों की लंबाई कम पायी थी. तय मानकों के अनुसार काम नहीं करने वाले इंजीनियरों को निलंबित किया गया था. वहीं एजेंसियों को काली सूची में डाल दिया गया था.
पटना: जमीनी विवाद में मारपीट के आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट
ग्रामीण कार्य विभाग, सचिव, पंकज कुमार पाल ने बताया, कि नालंदा में जांच के बाद पता लग है कि राज्य में बड़े पैमाने पर ग्रामीण सड़कों निर्माण में धांधली हुई है. अब तक 200 सड़को की जांच रिपोर्ट मुख्यांलय में प्राप्त हो गई है. सभी मामले की जांच कि जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बिहार में अब संगठित अपराध खत्म, ये राजद सरकार में हुआ करता था: भूपेंद्र यादव
अनन्या ने CM नीतीश से की DSP बनाने की मांग, मुख्यमंत्री ने दी यह सलाह
अन्य खबरें
पटना: शबनम के इश्क में की थी उसके पति की हत्या, तीन साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे
पटना नगर निगम की पहल से बेघर सफाई कर्मचारियों के लिए बनेगा अपना घर, जानें डिटेल
पटना सर्राफा बाजार में सोने ने गति पकड़ी चांदी रही स्थिर, क्या है आज का मंडी भाव