बिहार में कोरोना टीकाकरण का रोड मैप तैयार, 5 माह में सबको लगेगा टीका: CM नीतीश

Smart News Team, Last updated: Wed, 6th Jan 2021, 7:53 AM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि राज्य के सभी लोगों को पांच माह में कोरोना का टीका लगेंगा. राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर सारी तैयारी पूरी कर ली. सबसे पहले प्राथमिकता स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी और पुलिस कर्मियों को दी जाएगी.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

पटना: राज्य में उपयोगी और प्रभावी तरीको से कोरोना टीकाकरण कराया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार पूरा रोड़ मैप तैयार कर लिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अधिवेशन भवन में जल-जीवन-हरियाली अभियान कार्यक्रम में कहा, कि आने वाले में पांच महीनों में बिहार के हर एक निवासी का कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग 13 जनवरी से राज्य में टीकाकरण कर सकता है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, कि राज्य में 10 दिनों के अन्दर कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हो सकती है.

कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि शुरुआती दौर में जरुरतमद लोगों को टीकाकरण कराया जाएगा. इसके बड़े पैमाने पर देश में टीकाकरण होगा. बिहार में पहली प्राथमिकता चिकित्सकों और पुलिस कर्मियों को है. इसके बाद 50 बर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका मिलेंगा. इसके बाद आम नागिरकों का टीकाकरण किया जाएगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ( एसआईआई ) और भारत बायोटेक ने साझा बयान में कहा है कि वे भारत और विश्व स्तर पर कोविड-19 टीका के विकास और निर्माण में मिलकर काम करेंगे.

CM नीतीश कुमार बोले-बिहार में जल संचय के लिए बड़े तालाबों का होगा निर्माण

कोरोना से भारत के लगभग एक करोड़ लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली हैं. 'कोविड-19 इंडिया' के अनुसार, मंगलवार तक 99.95 लाख लोगों ने कोरोना महामारी को हरा दिया है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब केवल 2.31 लाख मरीज बचे है जो कोविड-19 से जंग लड़ रहे है. अगर आंकड़ों की बात करे तो, एक महीने पहले 100 टेस्ट पर 3.3 मरीज मिल रहे थे, लेकिन आज यह सख्या 2% से भी कम पहुंच गई है. भारत में अक्टूबर में रिकवरी रेट 62.4 फीसदी था जो अब 58 प्रतिशत रह गया है. देश में अब तक 1.03 करोड़ लोग कोविड-19 से संकमित हुए है.

कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने बिहार प्रभारी पद से मुक्त होने की अपील, BJP ने कसा तंज

किसान आंदोलन पर बोले RJD नेता- मोदी सरकार लोकतांत्रिक मिजाज का परिचय दें

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें