पटना: नीतीश सरकार ने एक लाख रेहड़ी व फेरीवालों को दिया वेंडिंग प्रमाण पत्र
- रेहड़ी और फेरीवालों को राज्य सरकार व्यवसाय पहचान पत्र दे रही है. इन पहचान पत्रों की मदद से रेहड़ी और फेरीवाले पीएम स्वानिधि से 10 हजार रुपये का कर्ज बिना किसी ब्याज के ले सकेंगे. कोरोना काल में पीएम मोदी ने इस योजना की शुरूआत की. अब तक राज्य में एक लाख से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए हैं.
_1611384661619_1611384665550.jpg)
पटना. बिहार में पहली बार रेहड़ी और फेरीवालों के व्यवसाय को नई पहचान दी जा रही है. राज्य सरकार इनकी पहचान के लिए वेंडिंग प्रमाण पत्र दे रही हैं. बीते कुछ दिनों में बिहार में करीब एक लाख से अधिक लोगों को यह प्रमाण पत्र दिए जा चुके हैं, जबकि सभी शहरी निकायों में अब तक एक लाख 30 हजार से अधिक वेंडर की पहचान हुई है. कोरोना काल में लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम स्वानिधि योजना की शुरुआत की थी.
इस योजना के तहत वेंडरों को 10 हजार रुपये तक का कर्ज देने की व्यवस्था की गई. जिसके लिए कोई ब्याज नहीं देना होगा. इस योजना को बिहार सहित पूरे देश के शहरी निकायों में लागू किया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के बीते दिनों सभी निकायों के वेंडरों का सर्वेक्षण कराया. सर्वेक्षण में राज्य की 142 शहरी निकायों में एक लाख तीस हजार लोगों की पहचान वेंडरों के रुप में हो गई है.
दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा करेंगे बिहार सैन्य पुलिस के जवान, CISF देगी ट्रेनिंग
बता दें कि पीएम स्वानिधि योजना में आवेदन करने के लिए वेंडिंग प्रमाण पत्र जरुरी है. राज्य के सभी शहरी निकायों में वेंडरों को प्रमाण पत्र दिए जाने का काम तेजी से चल रहा है. अब तक यह आंकड़ा एक लाख के करीब पहुंच गया है. इसमें सबसे अधिक वेंडिंग प्रमाण पत्र पटना में 12 हजार 922 लोगों को दिए गए हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग ने बताया है कि अब तक सभी शहरी निकायों में 64 हजार 415 वेंडरों ने पीएम स्वानिधि योजना में आवेदन किया है. इसमें से 19 हजार से अधिक लोगों के आवेदन को बैक से स्वीकृति मिल गई है.
Indian Army job: मुजफ्फरपुर में 8 जिलों के 4 हजार युवाओं की होगी फिजिकल परीक्षा
लालू यादव की तबीयत खराब, तेजस्वी, तेज संग चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचीं राबड़ी
अन्य खबरें
दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा करेंगे बिहार सैन्य पुलिस के जवान, CISF देगी ट्रेनिंग
पटना सर्राफा बाजार में सोना 50 व चांदी 300 रुपए गिरी, आज का मंडी भाव
पटना: शास्त्री नगर में सफाई कर्मचारी को मारी गोली, आरोपित गिरफ्तार, जांच शुरू
पेट्रोल डीजल 23 जनवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में बढ़े दाम