दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा करेंगे बिहार सैन्य पुलिस के जवान, CISF देगी ट्रेनिंग

Smart News Team, Last updated: Sat, 23rd Jan 2021, 10:41 AM IST
  • दंरभगा एयरपोर्ट के लिए बिहार के सैन्य पुलिस जवानों की तैनाती की प्रकिया शुरू की जा रही है. इसके लिए जवानों से आवेदन मांगे गए है. बता दें कि पिछले बर्ष दरभंगा को हवाई से जोड़ा जा चूका है. अभी तक इसकी सुरक्षा की देखभाल सीआईएसएफ कर रही थी.
दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा में बिहार के सैन्य पुलिस जवानों की होगी तैनाती.( सांकेतिंक फोटो )

पटना: पिछले बर्ष दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो गई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए स्मार्ट पुलिस कर्मियों की तलाश की जा रही है. इसकी सुरक्षा में बिहार के सैन्य पुलिस जवानों की तैनाती की जानी है. इसके लिए बीएमपी बटालियन के कमांडेंट को इसके लिए पत्र लिखा गया है. एयरपोर्ट से जुड़े होने के चलते ऐसे पुलिस कर्मियों की तलाश हो रही है जो तेजतर्रार होने के साथ अंग्रेजी भाषा को भी अच्छी तरह से बोल और समझ सके. अभी एयरपोर्ट की सुरक्षा जिम्मेदारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सीआईएसएफ ) के जिम्मे है.

एयरपोर्ट पर तैनाती के लिए इच्छुक जवानों से आवेदन मांगे जा रहे है. हालांकि ऐसे जवानों फिट होने के साथ अन्य शर्तें भी होंगी, जो पूरी होने के बाद ही जवानों को तैनात किया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदन करने वाले की आयु 40 बर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही अच्छी अंग्रेजी का ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि एयरपोर्ट पर कई तरह के आजा चेक करने होते हैं. कमांडेंट को सप्ताह भर में ऐसे पुलिसकर्मियों की लिस्ट बीएमपी को भेजने का निर्देश दिया गया है. पुरुष के अलावा एयरपोर्ट पर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी.

पटना: फर्जी CBI अधिकार कर ठगी करने वाला ठग गिरफ्तार, कई शहरों में है मामले दर्ज

बिहार में खुद के औद्योगिक सुरक्षा बल के तैयार किया जाएगा, इसके लिए बटालियन को सरकार की स्वीकृति मिल गई है. स्वीकृति के साथ औद्योगिक सुरक्षा बल की बहाली की प्रकिया शुरू हो गई है. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए जवानों का चयन किया जा रहा है. चयनित जवानों को सीआईएसएफ से ट्रेनिंग भी दिलाई जाएगी. क्योंकि सीआईएसएफ को एयरपोर्ट की सुरक्षा में विशेषता प्राप्त है. राज्य पुलिस के औद्योगिक सुरक्षा बल के तैयार होने पर यह जिम्मेदारी उसी बटालियन के जवानों को दी जाएगी.

पटनाः 14 साल की लड़की की हत्या का खुलासा, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया अरेस्ट

लालू यादव की तबीयत खराब, तेजस्वी, तेज संग चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचीं राबड़ी

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें