एनआरएचएम स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल, समान काम के समान वेतन की मांग
- बिहार में राष्ट्रीय ग्रामीण आरोग्य अभियान, एनआरएचएम के स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने समान काम के लिए समान वेतन की मांग की है. हड़ताल में शामिल कर्मचारियों में संविदा कर्मी के अलावा नर्स और सहायक भी हैं.

बिहार में राष्ट्रीय ग्रामीण आरोग्य अभियान, एनआरएचएम के तहत नियुक्त स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं. एनआरएचएम के तहत कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्त कर्मियों ने हड़ताल शुरू की है. उनकी मांग है कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए. हड़ताल गुरुवार सुबह से शुरू हुई जिसमें पहले बिहार राज्य स्वास्थ्य कॉन्ट्रेक्ट कर्मी के तहत नियुक्त कार्यरत नर्सों ने काम बंद किया. इसके बाद सभी पीएचसी और स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्य नर्सिंग स्टाफ व सहायक काम छोड़कर हड़ताल में शामिल हो गए हैं.
कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों का हड़ताल, स्थाई जॉब की मांग
इस हड़ताल के कारण कोरोना के टेस्टिंग और इलाज में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने से और हड़ताल पर बैठे कर्मियों के कारण स्टाफ में कमी आई है जिससे कोरोना टेस्ट और सैंपल की जांच होने में समय लग रहा है.
पटना में कोरोना ने कर दिया सबसे बड़ा हमला, 450 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, 2 मौतें
बता दें कि बिहार राज्य संविदा आधारित स्वास्थ्य कर्मी महासंघ ने इस हड़ताल का आह्वान किया. महासंघ ने 16 सूत्री मांग रखी है. वहीं इस हड़ताल पर बिहार राज्य संविदा आधारित स्वास्थ्य कर्मी महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि ये अनिश्चितकालीन हड़ताल है और जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मान लेती वो अपनी हड़ताल जारी रखेंगे.
पटना: एक चौथाई पद से चल रहे सरकारी आईटीआई के लिए ढाई हजार पदों पर होगी नियुक्ति
नेशनल रूरल हेल्थ मिशन, एनआरएचएम इंप्लाइज यूनियन के अनुसार संविदा कर्मियों यानी कॉन्ट्रेक्ट पर रखे गए कर्मचारियों को स्थायी कर्मचारियों के बराबर वेतन नहीं मिलता है. उन्होंने कहा कि दोनों तरह से नियुक्त हुई नर्सों और अन्य कर्मियों के वेतन अलग होते हैं. यही कारण है कि वो मांग कर रहे हैं कि समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए चाहे वो कॉन्ट्रेक्ट पर नियुक्त कर्मचारी हों या स्थायी कर्मचारी हों.
अन्य खबरें
पटना लॉकडाउन में प्रोफेशनल चोर एक्टिव, दो फ्लैटों से 60 लाख की चोरी
पटना के आलम गंज में 100 रुपए के लिए सुधा बूथ संचालक की गोली मारकर हत्या
दोस्तों से बात करने में था मशगूल, मां ने खाने के लिए टोका तो बेटे ने मार दी गोली
कोरोना काल में पटना एम्स में संविदा पर तैनात नर्सों का हड़ताल, स्थाई जॉब की मांग