कोरोना काल में आफत ही आफत, दूसरे मरीजों को लगाने पड़ रहे अस्पतालों के चक्कर
- कोरोना काल में अन्य बीमारियों के मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जा रहा है. गंभीर हालत के मरीज ही अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. ऐसे में मरीजों को एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों के अलावा दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीजों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में अन्य बीमारी के मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए एक से दूसरे अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. ये परेशानी पटना के मरीजों में बढ़ गई है. दरअसल कई मरीजों काक हना है कि उन्हें भर्ती न करने के लिए टाला जा रहा है. यदि किसी मरीज को भर्ती कर भी रहे हैं तो इलाज सही से नहीं किया जा रहा है.
ऐसे जीतेंगे कोरोना से जंग?रिजल्ट के इंतजार में घंटों NMCH के ICU में पड़ा रहा शव
पीएमसीएच में कोविड वार्ड शुरू नहीं हुआ है. यहां पटना के मरीजों का इलाज होना है. वहां के आइसोलेशन वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था बेहद गंभीर है. इलाज शुरू कराने में भी मरीजों और उनके परिजनों को कई परेशानियां सामने आ रही हैं. यहां तक की इमरजेंसी में आए मरीज जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है उन्हें भी कोरोना आइसोलेशन में भर्ती कर दिया जा रहा है. इलाज के लिए मरीज का पहले कोरोना जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जाता है. ऐसे में गंभीर रूप से बीमार कई मरीज बिना इलाज के रिपोर्ट के इंतजार में दम तोड़ चुके हैं.
अब और बरतें सावधानी, बिहार में 92 फीसदी कोरोना मरीजों में नहीं दिखे कोई भी लक्षण
वहीं एम्स की बात करें तो वहां कोविड वार्ड शुरू तो हो गया है लेकिन वहां वीवीआईपी और वीआईपी मरीजों के अलावा केवल रेफर हुए मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. हालांकि एम्स में 400 सीट हैं पर रविवार तक केवल 303 मरीज ही वहां भर्ती थे. खाली जगह होते हुए भी वहां आम मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है. यहां तक की गंभीर हालत वाले या ऑक्सीजन की सहायता से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भी मना किया जा रहा है.
पटना में कोरोना का हाहाकार, 193 नए मामले, डॉक्टर समेत 6 की मौत
एनएमसीएच में भी ऐसा ही किया जा रहा है. एनएमसीएच में केवल कोरोना मरीज लेने की बात कही जा रही है. हालांकि कोरोना संक्रमित और गंभीर रूप से बीमार मरीजों का इलाज भी तीन-चार घंटे बाद शुरू किया जा रहा है.
अन्य खबरें
बिहार में थाने-कोर्ट हो रहे हाईटेक, अब अदालतें एक क्लिक पर देख सकती हैं FIR
पटना पुलिस को आंख दिखाते चोर, DSP व BJP नेता समेत 5 बंद फ्लैटों में किया हाथ साफ
अब और बरतें सावधानी, बिहार में 92 फीसदी कोरोना मरीजों में नहीं दिखे कोई भी लक्षण
ऐसे जीतेंगे कोरोना से जंग?रिजल्ट के इंतजार में घंटों NMCH के ICU में पड़ा रहा शव