पटना: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा की तारीख जारी, 23 अगस्त को एग्जाम

पटना. कोरोना लॉकडाउन में स्थगित हुई बिहार पुलिस दारोगा की मुख्य परीक्षा अब 23 अगस्त को आयोजित होगी। इससे पहले यह परीक्षा 26 अप्रैल को होनी थी। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस दरोगा के मेन एग्जाम में 50 हजार 72 उम्मीदवार शामिल होंगे।
गौरतलब है कि परीक्षा को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। विभाग की ओर परीक्षा केंद्रों के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा जा चुका है।
आपको बता दें कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। जिसके बाद आसपास समय में होने वाली सभी परिक्षाएं रद्द कर दी गईं थी।
बिहार दारोगा भर्ती 2020 की मुख्य परीक्षा की तारीख पहले 26 अप्रैल रखी गई थी लेकिन कोविड-19 को देखते हुए परीक्षा की तारीख को बढ़ाना पड़ा। अब विभाग ने नई तारीख का ऐलान कर दिया है।
अन्य खबरें
पटना: बिहार बोर्ड 12वीं इंटर नामांकन के लिए आवेदन 1 जुलाई से होगी शुरू
पटना में कोरोना वायरस का कोहराम, दो मोहल्ले और एक रेस्टोरेंट सील
देशभर में तबाही मचाने के बाद अब पटना में टिड्डियों का अटैक, हाई अलर्ट जारी
मेडिकल, इंज्यूरी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट हो डिजिटल, पटना HC में याचिका दायर