पटना: महंगे डीजल के बावजूद नहीं बढ़ेगा बसों का किराया, ट्रांसपोर्टरों की घोषणा

पटना. डीजल के दाम बढ़ने के बाद पटना में बसों के किराय बढ़ाने के मामले में ट्रांस्पोर्टरों ने घोषणा की है कि बस किराए में अभी कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। बिहार ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने रोड टैक्स में काफी छूट दी है इसलिए तेल की कीमत बढ़ने के बावजूद अभी बस भाड़े में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। राज्य सरकार के साथ वार्त्ता के बाद ही बस भाड़े में बढ़ोतरी होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले खबर थी कि बस संचालकों ने किराए में 25 से 30 प्रतिशत बढ़ोतरी की तैयारी कर ली है। बिहार राज्य ट्रांसपोर्ट फेडरेशन अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने इस संबंध में कहा था कि कोरोना काल में डीजल के दाम में दस रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। तेल की कीमत बढ़ने के बाद अब बसों के भाड़े को भी बढ़ाने की तैयारी है।
वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा था कि क्षेत्रीय परिवहन पटना में बस-टेम्पो किराया का निर्धारित करता है, जिसके प्रधान प्रमंडलीय आयुक्त होते हैं। वहीं बसों का राज्य स्तरीय किराया परिवहन विभाग तय करता है।
अन्य खबरें
पटना: हर बारिश में क्यों डूब जाती है सड़कें? जलजमाव पर नीतीश सरकार को HC का तलब
पटना: कोरोना संक्रमित निकला राजधानी एक्सप्रेस का टीटीई, मचा हड़कंप
पटना: 10 हजार छात्रों को असेसमेंट से मिलेगा 12वीं का रिजल्ट, CBSE परीक्षा रद्द
बन रहे थे पकवान, रास्ते में थे मेहमान, तिलक से कुछ देर पहले लड़के को हुआ कोरोना