मौसम विभाग की चेतावनी- बिहार में भारी बारिश के साथ फिर कहर मचा सकता है व्रजपात
- मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ व्रजपात की चेतावनी जारी की है।

राजधानी पटना समेत बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। इसके साथ ही राज्य के कुछ इलाकों में व्रजपात का कहर एक बार फिर आ सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए नागरिकों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 जुलाई शनिवार से अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना रहेगी।
मौसम विभाग ने कहा कि मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के मुताबिक राज्य के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों और साथ लगें जिलों में 18 जुलाई से अगले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश और कई जगहों पर व्रजपात की संभावनाएं हैं।
लॉकडाउन के बावजूद पटना में डरा रही कोरोना की रफ्तार, 139 नए पॉजिटिव केस
इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और पूर्वी बिहार के कुछ जिले जैसे सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज एवं कटिहार में ज्यादा रहने की संभावना है।
दुखद: 15 साल पहले अमेरिका से पटना जू आई मादा जिराफ सृष्टि की टीबी से मौत
मौसम विभाग ने नागरिकों को उचित सावधानी और सुरक्षा बरतने की सलाह दी। मौसम विभाग ने कहा कि बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनते ही किसान अथवा कोई भी व्यक्ति पक्के घर में शरण लें।
अन्य खबरें
लॉकडाउन के बावजूद पटना में डरा रही कोरोना की रफ्तार, 139 नए पॉजिटिव केस
दुखद: 15 साल पहले अमेरिका से पटना जू आई मादा जिराफ सृष्टि की टीबी से मौत
अब नए डिजाइन की सस्ती ईंट से पूरा होगा घर बनाने का सपना, साइज भी पहले से छोटा
पटना: लॉकडाउन का उल्लंघन? ना बाबा ना..मास्क नहीं पहनने पर 1400 लोगों पर जुर्माना