पटना: सोनपुर में पलटी नाव, 14 लोगों को बचाया, आधा दर्जन लापता
- सोनपुर में गंगा नदी पर नाव हादसा हुआ.नाव में 19 लोगों के साथ बालू भी लदी थी. डूबे हुए 14 लोगों को बचा लिया गया है और बाकी लोगों की खोज जारी है.

पटना:पटना के सोनपुर के सलबपुर में गंगा नदी में नाव पलटने का मामला सामने आया है.जिसमें डूबने वाले लोगों में से 14 लोगो को आस-पास के लोगों ने बचा लिया है.जबकि करीब आधा दर्जन लोग लापता है.
ताजा जानकारी के मुताबिक सोनपुर के सबलपुर में बुधवार दोपहर बालू लदी हुई नाव डूब गई.इसमें कितने लोग बैठे थे इसकी सही सही जानकारी अभी तक नही हो पाई है.राजधानी के शेरपुर स्थित ब्रह्मचारी जगह की नाव में बालू लदा था. नाव गंगा नदी की विपरीत धारा पर चलाने की वजह से नाव में पानी घुस गया और थोड़ी देर में देखते ही देखते नाव डूब गई.
PM केयर फंड से पटना, मुजफ्फरपुर में कोविड अस्पताल से जंग में मजबूती:संजय जायसवाल
चश्मदीदों का कहना है कि बालू लदी नाव पर करीब 19 लोग चौदह लोग सवार थे.नाव में सवार 14 लोगों को स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया है जबकि बाकी लोग अभी भी लापता हैं.मौके पर पहुंची पुलिस भी राहत बचाव कार्य में लग गई है. पुलिस के अनुसार नाव में सवार लोगों में जिनको बचा लिया गया है जिनकी हालत सामान्य है उनका स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. साथ ही जिनकी हालत गंभीर थी उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके साथ ही गोताखोर लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं.
अन्य खबरें
प्रशासनिक फेरबदल: मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त समेत 10 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
पटना: अनाथ बच्चों को जातिवाद से दूर रखेगी नीतीश सरकार, सामान्य वर्ग के होंगे सभी
बिहार चुनाव: 6 सितंबर को नीतीश की वर्चुअल रैली से JDU के चुनाव प्रचार की शुरुआत
PM केयर फंड से पटना, मुजफ्फरपुर में कोविड अस्पताल से जंग में मजबूती:संजय जायसवाल