पटना में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आई नाव, 25 लोग झुलसे

Smart News Team, Last updated: Sat, 14th Aug 2021, 11:38 PM IST
  • पटना में गंगा नदी में यात्रियों को लेकर निकली नाव हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गई जिसमें करीब दो दर्जन लोग झुलस कर घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर बचाव राहत के कार्य में जुटी है.
इस हादसे में 20 से 25 लोगों के घायल होने की खबर है. (प्रतिकात्मक फोटो)

पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है जहां यात्रियों से भरी एक नाव हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आ गई. इस दुखद हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग झुलस कर घायल हो गए. नाव में बिजली के करंट के फैलते ही कई यात्री जान बचाने के लिए गंगा नदी में कूद गए. सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से फंसे हुए लोगों के रेस्कयू में जुटी है.

मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े नौ बजे कच्ची दरगाह से रुस्तमपुर के लिए एक नाव चली जिसमें करीब पचास लोग सवार थे. आगे अंधेरे की वजह से नाविक को कुछ साफ नहीं दिख रहा था और नाव की पतवार ऊपर से गुजर रहे हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गई. पतवार में करंट आते ही कई यात्री झुलस गए और कई लोगों ने जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी.

Bihar flood: बाढ़ से बिहार में डूबे कई रेलवे ट्रैक, पटना से भागलपुर बीच रेल संचालन ठप्प

हादसे की सूचना मिलते स्थानीय लोगों ने दूसरी नाव से लोगों को मदद पहुंचानी शुरू की. घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद सदलबल मौके पर पहुंचे. एसएचओ ने जानकारी देते हुए कहा कि वरीय अधिकारियों को सूचना देकर एम्बुलेंस और अतिरिक्त मेडिकल टीम को बुला ली गई है. एसएचओ ने बताया कि 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना है. खबर लिखी जाने तक कोई मौत की सूचना नहीं मिली है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें