पीएनबी लूटकांड का आरोपी अजीत हुआ गिरफ्तार, 10 साथियों ने बैंक से उड़ाए थे 52 लाख

पीएनबी लूटकांड में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. वैशाली जिले का रहने वाला आरोपी अजीत शनिवार को पकड़ा गया है. अजीत ने 10 लोगों के साथ मिलकर 22 जून को डकैती की घटना को अंजाम दिया था. लूटकांड में शामिल दो आरोपी शिक्षक भी हैं.
पटना पुलिस ने अजीत से लोडेड तमंचा और लूट के 90 हजार रुपए बरामद किए हैं. बैंक लूटकांड का एक आरोपी गुंजा को पुलिस अभी नहीं पकड़ पाई है. पीएनबी बैंक की पटना अनिसाबाद इलाके की ब्रांच से लूटरों ने करीब 52 लाख उड़ाए थे. पटना पुलिस ने जुलाई में 5 आरोपियों को पकड़ा था. जिनसे करीब 33 लाख रुपए बरामद हुए थे.
पटना: दोपहिया वाहन पर लोकल हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जल्द आ रहा कानून
पटना के आईजी ने बताया कि उन लोगों के पास 5 पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, तीन बाइक और सोने के जेवरात बरामद हुए. बैंक लूटकांड में कोचिंग टीचर समेत कराटे टीचर भी शामिल हैं. अजीत के पांच साथियों को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था जिसमें अमन अलिआस, सत्यम शुक्ला, अमित(नालंदा), प्रफुल कुमार(सीतामढ़ी), सोनेलाल(वैशाली) शामिल हैं.
मीडिया से बात करने से रोकने के लिए SIT को कैदी वैन में बैठाकर ले गई मुंबई पुलिस
पूछताछ के दौरान एक अपराधी ने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उनके साथ 10 से अधिक डकैती शामिल थे. जिसमें अजीत और गुंजा भी शामिल हैं. पटना पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही गुंजा को भी गिरफ्तार करेगी.
अन्य खबरें
ज्ञान भवन में सोमवार को होगा विधानसभा सत्र, पदाधिकारियों ने किया पूर्वाभ्यास
पटना: दोपहिया वाहन पर लोकल हेलमेट पहनने से कटेगा चालान, जल्द आ रहा कानून
आईआईटी पटना के छात्रों ने ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के लिए किया शब्द एप तैयार
थैंक्यू बिहार पुलिस ने किया ट्वीटर पर ट्रेंड, सुशांत के फैंस ने बरसाया प्यार