पटना: भाई ने शादीशुदा बहन के प्रेमी के सिर में मारी गोली, 3 आरोपी अरेस्ट
- पाटलिपुत्र थानांतर्गत नेहरूनगर मुसहरी में बीते गुरुवार को हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों ओम प्रकाश, मुनचुन राय और इलियास को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया.

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का खौफ चरम पर है. दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए, हमले में गोली पीड़ित के सर में लगी फिर वह बच निकला. बताया जा रहा है कि हमलावर ने पीड़ित को पहले भी चेतावनी दी थी. की वो उसके शादीशुदा बहन से कोई संबंध नहीं रखे. लेकीन वो नहीं माना जिसके बात लड़की के भाई ने भाई के प्रेमी को अपने दोस्त के साथ मिलकर देशी कट्टे से गोली मार दी. पीड़ित अंजेश सिंह की किस्मत ठीक थी कि गोली लगने के बाद भी कोई गंभीर चोट नहीं आई. वह खुद से थाने पहुंच गया और इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित अंजेश सिंह राजीवनगर रोड नंबर तीन का रहने वाला है.
पाटलिपुत्र थानांतर्गत नेहरूनगर मुसहरी में बीते गुरुवार को हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों ओम प्रकाश, मुनचुन राय और इलियास को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया. पाटलिपुत्र थानेदार एसके शाही ने बताया कि ओमप्रकाश की बहन के साथ अंजेश का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस बात की जानकारी ओमप्रकाश को मिली तो ओमप्रकाश ने अंजेश को रोक-टोक की. जब वह अंजेश सिंह नहीं माना तो ओमप्रकाश ने उसे गोली मार दी. अंजेश सिंह पूर्व में गांजा की बिक्री मामले में जेल जा चुका है.
रुपेश हत्याकांड में जेल पहुंचे ऋतुराज ने कोर्ट में किया आवेदन, फर्जी एनकाउंटर का डर, मांगी सुरक्षा
घटना के समय अंजेश सड़क किनारे लगे एक ऑटो में बैठा था. इसी बीच बाइक सवार मुनचुन, इलियास और ओम प्रकाश वहां पहुंचे और अंजेश सिंह से गाली ग्लौज करते हुए पुलिस के मुताबिक पलक झपकते ही ओमप्रकाश ने पिस्टल निकाल ली और ऑटो में बैठे अंजेश के ऊपर गोली चला दी. गोली उसके सिर में लगी और निकल गई. फिर भी अंजेश थाने गया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
अन्य खबरें
बिहार के गरीबों को मिलेगा अपना घर, पीएम शहरी आवास योजना के तहत पूरा होगा सपना
50 करोड़ से ज्यादा लागत की योजनाएं अब मुख्य सचिव ही मॉनिटर करेंगे
शिक्षा विभाग का रिटायर टीचर्स को आदेश, नियुक्ति से पहले देना होगा ये शपथपत्र
फेसबुक से हुआ प्यार, हाथरस पहुंच कर युवती ने प्रेमी से की शादी, फिर ये हुआ