पटना में जमीन खरीद के नाम पर कई लोगों से करोड़ों की ठगी, बंटी गिरफ्तार-बबली फरार

Smart News Team, Last updated: Thu, 8th Jul 2021, 11:07 PM IST
  • पटना में जमीन खरीद के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए ठगने वाले मियां-बीवी में पति को पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अरेस्ट कर लिया है. बंटी-बबली की जोड़ी में पति की गिरफ्तारी देख पत्नी फरार हो गई.
जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपए ठगने का आरोपी पुनीत जैन पटना पुलिस की गिरफ्त में

पटना. जमीन करोड़ों का तो जमीन के नाम पर ठगी भी करोड़ों में. पटना में कई लोगों से जमीन खरीद के नाम पर करोड़ो रुपए ठगने वाले बंटी-बबली की जोड़ी में पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि पत्नी फरार हो गई है. पुलिस ने अरेस्ट वारंट जारी होने के बाद पुनीत जैन को गिरफ्तार किया है जबकि पत्नी रोहिणी जैन पुलिस को देखकर भाग निकली. 

पुनीत जैन और रोहिणी जैन पर पटना के अलग-अलग थानों और कोर्ट में दर्जन भर से ऊपर केस दर्ज हैं. कुछ केस थानों में दर्ज हुए तो कुछ कोर्ट के जरिए पुलिस तक पहुंचे हैं, कुछ में सिर्फ पुनीत आरोपी है तो कुछ में दोनों साथ-साथ मुकदमा झेल रहे हैं. 

15 साल से लोगों को जमीन का सपना दिखाकर ठग रहे जैन दंपति पर सबसे पुराना केस 2006 का मिला है. और जब पुलिस ने पुनीत जैन को पकड़ लिया है तो कई ऐसे लोग भी पुलिस के पास ठगी की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं जिन्होंने अब तक केस भी दर्ज नहीं किया है. 

RCP को मंत्री बनने पर ना बधाई ना शुभकामना, क्या फिर नाराज हैं नीतीश कुमार ?

पटना पुलिस के कदमकुआं थाने को पुनीत का गिरफ्तारी वारंट मिला था जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के ओम विहार अपार्टमेंट में रहने वाले पुनीत की पत्नी पर भी केस दर्ज है. पति को गिरफ्तार होता देख वह भाग निकली. थानेदार विमलेंदु कुमार ने बताया कि एग्रीमेंट करवाने और रुपए लेने के बाद भी पुनीत लोगों को जमीन नहीं देता था. ज्यादा रुपए देने वालों को जमीन बेच दिया करता था. पुलिस के मुताबिक उसने कई लोगों के साथ ऐसा किया है.

करोड़ों की ठगी करने का है आरोप

पीड़ितों का आरोप है कि पुनीत ने कई लोगों से जमीन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की है. उस पर पहले से भी कई केस दर्ज हैं. कदमकुआं थानेदार के मुताबिक पुनीत जैन की गिरफ्तारी के बाद कई पीड़ितों ने पुलिस से संपर्क किया है. पुलिस ठगी के आरोपी की पूरी कुंडली खंगाल रही है. पुनीत जैन पर पहले गोली चलाने का भी आरोप लगा है और उस पर एससी-एसटी थाने में भी केस दर्ज है.

ठगी के आरोप में गिरफ्तार पुनीत जैन और पत्नी रोहिणी जैन पर पटना के अलग-अलग थानों और कोर्ट में दर्ज केस 
आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें