पटना में करोड़पति कारोबारी ने की खुदकुशी, रेस्ट हाउस में फंदे से लटकता मिला शव

Uttam Kumar, Last updated: Mon, 18th Oct 2021, 9:19 AM IST
रविवार शाम पटना के करोड़पति कारोबारी  रंजीत सिंह खनूजा (Patna Business Man Ranjit Singh Khanuja) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पिछले कुछ दिनों से अवसाद (Depression) के शिकार थे. अभी तक परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज करवाई गई है. 
पटना के करोड़पति कारोबारी रंजीत सिंह खनूजा ने आत्महत्या कर लिया. प्रतिकात्मक फोटो

पटना. रविवार शाम में पटना निवासी करोड़पति कारोबारी रंजीत सिंह खनूजा (Patna Business Man Ranjit Singh Khanuja) की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गुमटी के पास साईं कारनेशन अपार्टमेंट में उनका शव फंदे से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों के अनुसार मृतक कारोबारी पिछले कुछ दिनों से अवसाद (Depression) के शिकार थे. उनका इलाज भी चल रहा था. 

समाचार लिखे जाने तक परिजनों द्वारा किसी भी तरह का कोई आवेदन या शिकायत पत्रकार थाने में नहीं दर्ज कराई गई है. परिवार ने कारोबारी के मौत के पीछे किसी पर भी किसी तरह के कोई आरोप नहीं लगाए हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले को आत्महत्या मान कर जांच में जुटी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार कारोबारी के आत्महत्या के पीछे बीमारी और पारिवारिक कलह को लेकर डिप्रेसन माना जा रहा है. पुलिस को मौके पर कारोबारी के गले में धोती का फंदा लगा मिल. पुलिस का कहना है कि वह पंखे के हुक से झूले थे. 

कश्मीर में आतंकी हमलों में अपनों की हत्या से सहमे प्रवासी बिहार, वापसी की तैयारी

करोड़पति कारोबारी रंजीत सिंह खनूजा प्रतिष्ठित कारोबारी हरबंस सिंह खनूजा के बेटे थे. गोविंद मित्र रोड स्थित खनूजा हाउस में अपने परिवार के साथ रहते थे और बहादुरपुर स्थित अपार्टमेंट में उनका कार्यालय और रेस्ट हाउस था. यही से अपना सारा कारोबार संभालते थे. इसी कारण यहां हर दिन उनका आना-जाना लगा रहता था. रंजीत सिंह खनूजा रविवार को भी रोज की तरह सुबह 10 बजे अपने आवाज खनूजा हाउस रोड से काम के लिए निकले थे. सभी काम को निपटाने के बाद शाम को बहादुरपुर स्थित अपार्टमेंट गए थे.

पुलिस के अनुसार कारोबारी के घर से बाहर होने पर पत्नी डिंपल हालचाल लेती रहती थीं. रविवार शाम को कई बार फोन करने पर जब कारोबारी ने कोई उत्तर नहीं दिया तो उनकी पत्नी ने ड्राइवर को फोन किया. ड्राइवर जब अपार्टमेंट के कमरे में गया तब दरवाजा बंद मिला. कई बार आवाज देने के बाद भी जब कारोबरी ने दरवाजा नहीं खोल तो ड्राइवर ने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर खनूजा की लाश फंदे से लटकी मिली.

कश्मीर में बिहारी हत्या: पटना पहुंचा अरविंद का शव, शाहनवाज बोले- आतंकियों को जवाब मिलेगा

करोड़पति कारोबारी रंजीत सिंह खनूजा की गिनती पटना के करोड़पति कारोबारियों में होती है. पटना के न्यू पंजाब टेंट हाउस, घर आंगन रेस्टोरेंट कुर्जी मोड़, गया-पटना रोड स्थित मैरेज गार्डन, गोविंद मित्रा रोड में गर्ल्स हॉस्टल जैसे प्रतिष्ठानों के वो मालिक थे. पिंकी खनूजा के दो बेटे हैं जिसमें बड़ा बेटा यश और छोटे बेटे का नाम देव खनूजा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें