थाने में एक आदमी की 2 पत्नियों का हंगामा, पुलिस ने पति को दी ये अजीब सलाह
- एक व्यक्ति की दो पत्नियां कंकड़बाग थाना में पहुंच कर हंगामा करने लगी. दोनों महिलाओं के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए. थाने की पुलिस ने पति को 15-15 दिन एक दूसरे के साथ रहने की सलाह देकर मामले को शांत कराया.
पटना : राजधानी पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में एक व्यक्ति की दो पत्नियां थाने पहुंच कर एक बार फिर भारी हंगामा खड़ा कर दिया. इस बार कंकड़बाग थाने की पुलिस ने मामला शांत कराने के लिए अजीब सलाह दे दी. पुलिस ने पति को दोनों पत्नियों के साथ पंद्रह–पंद्रह दिन रहने को कह दिया. तब जाकर दोनों महिला कुछ शांत हुई.
पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी महिला से शादी करने का यह मामला करीब डेढ़ साल पुराना है. जिसको लेकर आए दिन इन तीनों के बीच घरेलू विवाद होता रहता है. जिसको लेकर आए दिन तीनों कंकड़बाग पुलिस थाना क्षेत्र में पहुंचे रहते है. इस बार विवाद बढ़ने पर कंकड़बाग थाना की पुलिस ने ये सलाह देकर मामला सुलझाया है.
पटना HC का पंचायती कानून में संशोधन पर रोक से इनकार, नीतीश सरकार को राहत
आपको बता दें कि व्यक्ति ने धोखे से दूसरी शादी एक प्राइवेट स्कूल की टीचर से किया है. व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी को बताया कि वह रायबरेली में गाड़ी चलाने का काम करता है. इस लिए वहां रहता है. पर सच्चाई उसके उलट थी. व्यक्ति वहां अपनी पहली पत्नी के साथ रहता था. जिसकी सच्चाई बाद में उसकी दूसरी पत्नी को डेढ़ साल पहले पता चल गया था.
अन्य खबरें
वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे ग्राम प्रधान, 494 में से अब तक केवल 97 ने लगवाया टीका
यूपी के 83 राजकीय इंटर कॉलेजों में जल्द होगी नए प्रिंसिपलों की नियुक्ति, जानें
रांची से बिहार जा रही 2 बसें जब्त, आपदा एक्ट के तहत ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन और लास्ट ईयर एग्जाम 16 जून से