सुशांत सिंह मामले में मुंबई जाकर बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे पटना सिटी SP

Smart News Team, Last updated: Sun, 2nd Aug 2020, 3:24 PM IST
  • सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले में पटना सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई जाकर SIT टीम को लीड करेंगे.
सुशांत सिंह मामले में मुंबई जाकर बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करेंगे पटना सिटी एसपी विनय तिवारी

पटना. बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार पुलिस अधिकारी पटना सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई के लिए रवाना होंगे. पटना एसएसपी ने इस बात की पुष्टि की है.

गौरतलब है सुशांत राजपूत के मामले में बिहार से महाराष्ट्र रवाना हो रहे राजधानी के सिटी एसपी विनय तिवारी पहले से ही मुंबई पहुंची पटना पुलिस की एसआईटी टीम का नेतृत्व करते हुए मामले पर निगरानी रखेंगे. एसआईटी टीम ने ही एक आईपीएस अधिकारी की मांग की थी. 

सुशांत सिंह राजपूत केस में एसआईटी ने की मांग- एक आईपीएस अफसर को साथ भेजें मुंबई

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के पटना पुलिस के पास केस दर्ज कराने के बाद पटना पुलिस की एक टीम मुंबई पहुंची है. पुलिस की टीम अब तक सुशांत की बहन समेत 6 लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस में हम लाएंगे सच सामने: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

हालांकि, रिया चक्रवती से पटना पुलिस की टीम अभी तक पूछताछ नहीं कर पाई है. इस संबंध में पटना पुलिस का कहना है कि रिया चक्रवती से फिलहाल पूछताछ की जरूरत नहीं लेकिन उनपर नजर जरूर रखी जा रही है.

मीडिया से बात करने से रोकने के लिए SIT को कैदी वैन में बैठाकर ले गई मुंबई पुलिस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें