कोरोना कहर से पटना में फिर 7 दिनों का लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद
- बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर अचानक बढ़ गया है। अनलॉक-2 में कोरोना वायरस की भयावहता और बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना में 7 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है।

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर अचानक बढ़ गया है। अनलॉक-2 में कोरोना वायरस की भयावहता और बढ़ते मामलों को देखते हुए पटना में 7 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया गया है। पटना डीएम ने 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक लॉकडाउन का ऐलान किया। पटना में 10 जुलाई यानी शुक्रवार से दोबारा लॉकडाउन लगाने के आदेश में सिर्फ जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है और ज्यादातर सरकारी और प्राइवेट दफ्तर, दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
पटना में कोरोना केस विस्फोट से सहमी सरकार, 10 से 16 जुलाई लॉकडाउन, ऑर्डर पढ़ें
कोरोना लॉकडाउन के इस ऐलान के बाद अब दुकानें सुबह 6 से 10 और शाम 4 से 7 बजे तक खुली रहेंगी। इस दौरान प्राइवेट और कमर्शियल संस्थान पूरी तरह से बंद रहेंगे। हालांकि, परिवहन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है और न ही ऑनलाइन डिलीवरी पर। तो चलिए जानते हैं पटना में लॉकडाउन में क्या-क्या खुले रहेंगे और क्या-क्या बंद।
पटना में लॉकडाउन में क्या बंद रहेंगे-
-सभी केंद्र और बिहार सरकार के दफ्तर पटना में बंद रहेंगे।
-प्राइवेट और कमर्शियल संस्थान भी बंद रहेंगे।
-मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। किसी भी धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं होगी।
-सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। केवल जरूरी सेवा से जुड़े कार्यालय खुले रहेंगे।
-इसके अलावा, केंद्र सरकार द्वारा जो भी कोरोना की वजह से बंद हैं, वह उसी स्थिति में रहेंगे।
पटना पुलिस प्रशासन में कोरोना की बड़ी दस्तक, एक DSP के संक्रमित होने से हड़कंप
क्या क्या खुले रहेंगे
-खाने-पीने की चीजों की दुकानें मसलन, राशन, सब्जी, डेयरी, मांस-मछली की दुकानें खुली रहेंगी। हालांकि, इन दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। सुबह 6 से 10 और शाम में 4 से 7 बजे तक।
-परिवहन सेवा जारी रहेगा। लोगों के आने-जाने पर रोक नहीं रहेगी। मगर अनावश्यक निकलने पर प्रतिबंध रहेगा। वाहनों की बात की जरूरत नहीं होगी।
-बैंक, इंश्योरेंस ऑफिस और एटीएम खुले रहेंगे।
-प्रिटं और इलेक्ट्रोनिक मीडिया को लॉकडाउन से छूट
-केबल, इंटरनेट सर्सिव और आईटी सर्विस जारी रहेगा।
-ई-कॉमर्स के द्वारा सभी प्रकार के सामानों की डिलीवरी हो सकेगी।
-पेट्रोल पंप खुले रहेंगे।
-अस्पताल खुले रहेंगे।
पटना में बम बनकर फटा कोरोना वायरस, 237 नए मामले, शाम तक बढ़ सकती है संख्या
अन्य खबरें
पटना पुलिस प्रशासन में कोरोना की बड़ी दस्तक, एक DSP के संक्रमित होने से हड़कंप
पटना में कोरोना केस विस्फोट से सहमी सरकार, 10 से 16 जुलाई लॉकडाउन, ऑर्डर पढ़ें
पटना में बम बनकर फटा कोरोना वायरस, 237 नए मामले, शाम तक बढ़ सकती है संख्या
कोरोना का खौफ या…? रात में कोविड रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सुबह रेलकर्मी की हो गई मौत