हवाई यात्रियों को राहत, अब 8 शहरों के लिए 29 जोड़ी विमान भरेंगे पटना से उड़ान
- कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बावजूद हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। यात्रियों की डिमांड को देखते हुए विमानन कंपिनियों ने भी विमानों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी हैं।
कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बावजूद हवाई यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है। यात्रियों की डिमांड को देखते हुए विमानन कंपिनियों ने भी विमानों की संख्या बढ़ानी शुरू कर दी हैं। अनलॉक वन के शुरू होने में जहां पटना एयरपोर्ट से कुल 24 विमानों की संख्या थी, वहीं ताजा शेड्यूल के अनुसार अब कुल 29 जोड़ी यानी 58 विमान पटना एयरपोर्ट पर आवाजाही करेंगे।
पटना में कोरोना ने कर दिया सबसे बड़ा हमला, 450 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, 2 मौतें
नए शेड्यूल के मुताबिक, पटना से दिल्ली के लिए अब कुल 12 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे। हैदराबाद के लिए तीन मुंबई के लिए चार, बंगलुरु के लिए पांच जोड़ी विमान होंगे। वहीं कोलकाता के लिए दो जोड़ी और रांची, अहमदाबाद, चेन्नई के लिए एक जोड़ी विमानों की आवाजाही होगी। कुल मिलाकर पटना से कुल आठ शहरों के लिए 29 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे।

एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से जारी नए शेड्यूल में स्पाइस जेट की ओर से 3, इंडिगो की ओर से 4 और एयर इंडिया की तरफ से 1 नए विमानों के उड़ान की शुरुआत कर दी गई है। लेटे्ट शेड्यूल के अनुसार इंडिगो ने हैदराबाद पटना हैदराबाद की नई उड़ान शुरू की है। 6ई 6851 नंबर फ्लाइट सप्ताह में चार दिन हैदराबाद से शाम 5.20 बजे पटना पहुंचेगी और 6 बजे वापस हैदराबाद के लिए उड़ान भरेगी। यह विमान वाया रांची उड़ान भरेगी। इंडिगो की दिल्ली के लिए 6ई 2614 दिल्ली रात 9.05 बजे पहुंचेगी और 9.55 बजे वापस दिल्ली के लिए 6ई 2724 बनकर उड़ान भरेगी। इसी तरह चेन्नई 6ई 183 दिन में 3.30 बजे पटना लैंड करेगी और शाम 4 बजे वापस चेन्नई के लिए विमान संख्या 6 ई 757 बनकर उड़ जाएगी। इसी तरह 6ई 154 हैदराबाद से दिन में 1 बजे पटना पहुंचेगी.
राजद नेता राज किशोर यादव का कोरोना से निधन, लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे
एयर इंडिया की ओर से हैदराबाद व बेंगलुरु के लिए नई विमान सेवा शुरू की गई है। एआई 567 हैदराबाद से शनिवार को तथा मंगलवार को चेन्नई से उड़ान भरकर शाम 6.45 पटना पहुंचेगी और रात 8.15 बजे वापस लौटेगी। एयर इंडिया की तरफ से ही एआई 573 बेंगलुरु से 8 बजे सुबह उड़ान भरेगी और 10.05 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से दिन 11 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी।
अन्य खबरें
पटना में कोरोना ने कर दिया सबसे बड़ा हमला, 450 मरीज मिलने से मचा हड़कंप, 2 मौतें
पटना: एक चौथाई पद से चल रहे सरकारी आईटीआई के लिए ढाई हजार पदों पर होगी नियुक्ति
राजद नेता राज किशोर यादव का कोरोना से निधन, लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी थे
कोरोना: पटना में बिना मास्क कट रहा चालान, गमछा या दुपट्टा लटकाना काम ना आया