पटना: होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित ने फांसी लगाकर दी जान
- राजधानी पटना में कोरोना वायरस से खौफ खाए एक संक्रमित युवक ने होम आइसोलेशन के दौरान फांसी लगातार आत्महत्या कर ली.

पटना. राजधानी पटना में एक कोरोना संक्रमित युवक ने गले में फंदा डालकर सुसाइड कर लिया. परिजनों की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी खबर दी. काफी घंटों की देरी के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम शव को लेने पहुंची. मृतक युवक का मेडिकल प्रोटोकॉल व डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन के अनुसार देर शाम शव को ले जाकर संस्कार कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली मुरारपुर तथागत नगर की है. स्थानीय निवासी अनिल साव का बेटा रवि कुमार हाल ही में कोरोना संक्रमित पाया गया था. रवि होम आइसोलेशन में खुद का इलाद करा रहा था. हालात में सुधार ना आने की वजह से रवि तनाव में आ गया और उसने अपनी लीला समाप्त कर ली.
45 हजार में UP के भदोही में बेची गई पटना की विवाहिता बरामद, आरोपी अब भी फरार
वहीं मृतक के परिवार का कहना है कि वे इलाज के लिए कई अस्ताल गए लेकिन उसे भर्ती नहीं किया गया. जिसके बाद वह घर पर ही आइसोलेट होकर दवा खा रहा था.
पटना में बाइक चोरी कर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 अरेस्ट
मालूम हो कि हाल ही में पटना एम्स में भर्ती एक 21 साल के नौजवान से कोरोना से संक्रमित होने की वजह से अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.
अन्य खबरें
पटना में बाइक चोरी कर शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 अरेस्ट
पटना में 5 साल की बारिश का रिकॉर्ड टूटा, जुलाई में 1 दिन में इतना कभी नहीं हुआ
45 हजार में UP के भदोही में बेची गई पटना की विवाहिता बरामद, आरोपी अब भी फरार
कोरोना काल में बीमार पत्नी को ले भटकते रहे PMCH के डॉक्टर, इलाज बिना हो गई मौत