पटना में कोरोना का हाहाकार, 542 नए मरीज, बिहार में 3992 कोविड-19 केस

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 7:58 PM IST
  • राजधानी पटना में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को राजधानी में 542 नए मामले सामने आए हैं.
पटना में कोरोना का हाहाकार

पटना. राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. शनिवार को राजधानी में 542 नए मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण का दर कम नहीं हो रहा है. हालांकि, मरीजों का रिकवरी प्रतिशत जरूर राहत देने वाला है. वहीं बिहार के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में कोरोना की संख्या 75 हजार पार हो गई है.

गौरतलब है कि शनिवार को पटना में 542 लोग संक्रमित मिले वहीं पूरे बिहार में 3 हजार 992 लोग कोरोना के शिकार निकले. बिहार में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 75 हजार 786 पहुंच गई है. 

सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, मौत के समय...

हालांकि, राज्य में कोरोना के मरीजों का रिकवरी रेट 64.44 प्रतिशत है जो कई लिहाज से राहत देने वाला जरूर है. बिहार में अब तक कुल 46 हजार 265 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.

पटना: लॉकडाउन उल्लंघन केस में तेजस्वी यादव समेत RJD के 34 विधायकों को जमानत

मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही नीतीश कुमार सरकार ने बिहार को एक बार फिर लॉकडाउन कर दिया है. हाल ही में 1 अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की गई थी. हालांकि, इस लॉकडाउन में अनलॉक की गाइडलाइंस के अनुसार कुछ छूट जरूर दी गई हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें