पटना: लॉकडाउन में भी जारी कोरोना का कहर, शुक्रवार को नए 535 पॉजिटिव केस

Smart News Team, Last updated: Fri, 31st Jul 2020, 10:02 PM IST
  • राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की नई रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कुल 535 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं.
बिहार में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का कहर थम नहीं रहा है.

पटना बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमितों की पहचान की जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 51 हजार हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को पटना में 500 से अधिक संक्रमित पाए गए. पूरे बिहार में 2986 मरीज मिले हैं. कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार सरकार ने दूसरे दौर का लॉकडाउन भी बढ़ा दिया है.

पटना के कई इलाके रेड जोन में तब्दील हो गए है. लोगों को लापरवाही ना करने की सलाह दी जा रही है. प्रशासन कंटेनमेंट जोन में माइक से लगातार घोषणा कर रही है कि जरूरत नहीं होने पर घर बाहर ना निकलें. पटना के साथ अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में कोविड संक्रमित मिल रहे हैं. 

कोरोना से पटना एम्स में भर्ती सर्जन के राजन समेत तीन डॉक्टरों की मौत, 410 नए केस

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अररिया में 67, अरवल में 37, औरंगाबाद में 57, बाँका में 47, बेगूसराय में 71, भागलपुर में 63, भोजपुर में 82, बक्सर में 80, दरभंगा में 57, पूर्वी चंपारण में 36, गया में 126, गोपालगंज में 58, जमुई में 50, जहानाबाद में 34, कैमूर में 30, कटिहार में 59, खगड़िया में 58, किशनगंज में 61, लखीसराय में 28, मधेपुरा में 45, मधुबनी में 122, मुंगेर में 36, मुजफ्फरपुर में 125, नालंदा में 146, नवादा में 43, पटना में 535, पूर्णिया में 73, रोहतास में 156 नए संक्रमित मिले हैं. 

राहत: पटना में थमने लगा कोरोना संक्रमण का कहर, कुछ ऐसा है बिहार का हाल

आपको बता दें कि बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी है. जिसके बाद एक अगस्त से 16 अगस्त तक लॉकडाउन रहेगा. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने लॉकडाउन को फिर बढ़ाने का फैसला किया है. 

पटना: नीतीश सरकार ने 16 अगस्त तक फिर बढ़ाया लॉकडाउन, पढ़ें पूरी गाइडलाइंस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें