पटना में फिर फूटा कोरोना बम, 553 नए पॉजिटिव केस, संक्रमित 5 हजार पार, 40 मौत

Smart News Team, Last updated: Fri, 24th Jul 2020, 8:41 PM IST
  • राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. गुरुवार को जिले में 553 नए कोरोना केस मिले जिसके बाद कुल आंकड़ां पांच हजार पार हो गया है.
पटना में कोरोना का हाहाकार

राजधानी पटना में कोरोना अब भयानक रूप लेता जा रहा है. जिले में संक्रमितों की संख्या तो तेजी से बढ़ ही रही है, साथ साथ मौत का ग्राफ भी ऊपर जाने लगा है. शुक्रवार को पटना में 553 नए कोरोना के मामले मिले वहीं 13 मौतें हुई जिनमें लोग पटना के निवासी हैं.

गौरतलब है कि पटना में अब कुल संक्रमितों की संख्या 5281 पहुंच गई है. जिले में 2 हजार 67 एक्टिव केस हैं जबकि राहत की बात है कि 3 हजार 174 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं. वहीं पटना में मौत का कुल आंकड़ा 40 पहुंच गया है.

पटना एम्स की तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित ने की आत्महत्या, हड़कंप

आपको बता दें कि बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नीतीश कुमार सरकार ने ये फैसला लिया है. राजधानी पटना में इससे पहले भी 1 सप्ताह का लॉकडाउन चल रहा था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें