पटना में 24 घंटे होगा कोरोना वैक्सीनेशन, इन केंद्रो पर दिन-रात लगेगा टीका

Smart News Team, Last updated: Mon, 7th Jun 2021, 11:37 AM IST
वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए पटना स्वास्थ्य विभाग ने कंकड़बाग के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में और ह्रदयस्थल आयकर गोलंबर के पास मौजूद होटल पाटलिपुत्र अशोक में दिन के 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन के लिए टीकाकरण केंद्र खोला है.
इन केंद्रों पर कोविशिल्ड और को वैक्सीन दोनों की सुविधा दी जाएगी. (प्रतीकात्मक फोटो)

पटना : पटना शहर की सिविल सर्जन विभा कुमारी सिंह ने रविवार को जानकारी दिया कि स्वास्थ्य विभाग शहर में दिन मंगलवार से सप्ताह के सातों दिन और दिन के 24 घंटे वैक्सीनेशन कराने की सुविधा उपलब्ध कराएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स और होटल पाटलिपुत्र अशोक को केंद्र बनाया है.इन दोनों केंद्रों पर 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति ऑन द स्पॉट और ऑनलाइन दोनों रजिस्ट्रेशन कर सकेगा. फिलहाल ये टीकाकरण कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग टेस्ट के लिए कर रहा है.

दरअसल पटना के शहरी इलाकों में रहने वाले लोग सुबह से लेकर शाम तक ऑफिस और अपने व्यवसाय में बिजी रहते हैं. इन जैसे लोगों को भी टीकाकरण की सुविधा मिल सके इसके लिए पटना डीएम ने सिविल सर्जन को 24घंटे सप्ताह के 7 दिन वाले केंद्र खोलने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन के बनाए गए इन दोनों केंद्रों पर को वैक्सीन और कोविशिल्ड दोनों के डोज देने की सुविधा दी गई है.

बिहार में वैक्सीन के बाद सर्टिफिकेट नहीं, दूसरी डोज से पहले भरना होगा घोषणा पत्र

पटना के 65 लाख आबादी वाले शहर में अब तक 8 लाख 21 हजार 616 लोगों को वैक्सीन की पहली रोज लगाई जा चुकी है वही वैक्सीन की दूसरी डोज 3 लाख 7 हजार 10 लोगों को लगाया गया. इस तरह के टीकाकरण कार्यक्रम से पटना शहर को कोरोनावायरस की तीसरी लहर से बचाने में मदद करेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें