बिहार में काल बनकर घूम रहा कोरोना, मंगलवार को एम्स में 4 तो NMCH में 5 की मौत
- कोरोना वायरस बिहार में मौत का खूनी खेल खेल रहा है। राजधानी पटना समेत बिहार के तमाम जिलों में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस से कुल नौ लोगों की मौत हो गई।

कोरोना वायरस बिहार में मौत का खूनी खेल खेल रहा है। राजधानी पटना समेत बिहार के तमाम जिलों में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है। मंगलवार को कोरोना वायरस से कुल नौ लोगों की मौत हो गई। पटना के दो अलग-अलग अस्पतालों में दरभंगा से बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री कोषांग के सहायक अजित कुमार सिन्हा समेत नौ लोगों की मंगलवार को कोरोना से मौत हो गई। कोरोना वायरस से मरने वाले इन नौ लोगों में से पांच लोग पटना के रहने वाले हैं। विधान पार्षद समेत चार कोरोना मरीजों की मौत जहां पटना एम्स में हुई है, वहीं अन्य पांच मरीजों मौत एनएमसीएच में हुई है।
शव का VIDEO वायरल होने व सेंट्रल टीम की फीडबैक पर एक्शन, NMCH के अधीक्षक हटाए गए
एम्स में चार की मौत
एम्स के कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक, 66 साल के एमएलसी सुनील कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद (66) 13 जुलाई को पटना एम्स में भर्ती कराए गए थे। एमएलसी सुनील कुमार को डायबिटीज समेत कई बीमारियां थीं। वह वेंटिलेटर पर थे, मगर पूरी कोशिश के बाद उन्हें नहीं बचाया जा सका।
कोरोना पर पटना आई सेंट्रल टीम ने जो फीडबैक दिया, वह सभी बिहारवासियों को डरा देगा
इसके अलावा, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार के कोषांग सहायक अजीत कुमार की भी मौत हो गई। मूलरूप से सीवान के रहने वाले अजित कुमार सिन्हा पटना में गोला रोड स्थित हरिकृपा अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते थे। वहीं, जगदेव पथ निवासी रंजन कुमार (47) और एग्जीबिशन रोड स्थित जगदीश इन्कलेव निवासी पवन चौधरी व आरा निवासी बच्चाजी सिंह (71) ने कोरोना से दम तोड़ दिया।
दरभंगा के BJP MLC सुनील सिंह का पटना में हर्ट अटैक से निधन, कोरोना पॉजिटिव भी थे
एनएमसीएत में पांच की मौत
इधर, एनएमसीएच में महेन्द्रू के गांधी चौक निवासी डायबिटिज व हाइपरटेंशन पीड़िता सबीहा खातून (53) व अनीसाबाद के टीबी व हाइपरटेंशन पीड़ित असिम चौधरी (70) की कोरोना से मौत हुई है। इसके अलावा मोतिहारी के रामगढ़वा निवासी कैंसर पीड़ित शंकर साह (63), रोहतास के महेन्द्र चौधरी (65) और छपरा के मो. कलीमुल हक (56) की जान चली गई। इस तरह एनएमसीएच में कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है।
पटना में 122 नए कोरोना केस मिलने से आंकड़ा हुआ 3972, VVIP इलाके-दफ्तर निशाने पर
पटना में मंगलवार को कोरोना के आंकड़े
मंगलवार को लोकायुक्त कार्यालय के 10 कर्मी, पीएमसीएच के 14 कर्मी, मसौढ़ी के 19 समेत जिले में 122 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस तरह जिले में संक्रमितों की 3972 हो गई है। इनमें एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1718 है, जबकि 2219 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। वहीं, कोरोना से अब तक 35 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
अन्य खबरें
अब कोरोना के खिलाफ जंग होगी और तेज, बिहार सरकार 50 हजार एंटीजन किट खरीदेगी
पटना में 122 नए कोरोना केस मिलने से आंकड़ा हुआ 3972, VVIP इलाके-दफ्तर निशाने पर
शव का VIDEO वायरल होने व सेंट्रल टीम की फीडबैक पर एक्शन, NMCH के अधीक्षक हटाए गए
कोरोना पर पटना आई सेंट्रल टीम ने जो फीडबैक दिया, वह सभी बिहारवासियों को डरा देगा