पटना में कोरोना का हाहाकार, 534 नए कोविड-19 मरीज, बिहार में आंकड़ा 90 हजार पार
- बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को 534 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 हजार से अधिक हो गई है.

बिहार में कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को राजधानी पटना में 534 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. वहीं बिहार में 3741 संक्रमित मिले हैं. हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ती जा रही है. राज्य में 90 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिल चुके हैं.
बिहार में बुधवार को 3741 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. वहीं पटना सहित 11 जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा बेगूसराय में 254, पूर्वी चंपारण में 169, गया में 107, मधुबनी में 169, मुजफ्फरपुर में 160, पूर्णिया में 124, रोहतास में 140, सहरसा में 175 और सारण में 148 कोविड मरीज मिले हैं.
सुशांत सिंह राजपूत केस: पटना पुलिस के खिलाफ करणी सेना ने मुंबई में कराई FIR
राज्य में पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण की बढ़ती दर से स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन भी चिंतित है. स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार के अन्य जिलों के कोरोना संक्रमितों के आंकड़े जारी किए हैं.
पटना: शराब के नशे में हंगामा कर रहे सिपाही को लोगों ने दौड़ाया, गिरफ्तार
जिसमें अररिया में 71, अरवल में 21, औरंगाबाद में 77, बाँका में 26, भागलपुर में 70, भोजपुर में 95, बक्सर में 85, दरभंगा में 58, गोपालगंज में 61,जमुई में 34, जहानाबाद में 69, कैमूर में 37, खगड़िया में 26, किशनगंज में 47, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 55, मुंगेर में 52, नालंदा में 92, नवादा में 45, समस्तीपुर में 81, शेखपुरा में 47, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 81, सीवान में 54, सुपौल में 57, वैशाली में 97 और पश्चिमी चंपारण में 86 नए संक्रमितों की पहचान की गई.
अन्य खबरें
सुशांत सिंह राजपूत केस: पटना पुलिस के खिलाफ करणी सेना ने मुंबई में कराई FIR
पटना: शराब के नशे में हंगामा कर रहे सिपाही को लोगों ने दौड़ाया, गिरफ्तार
पटना में कोरोना का कहर, मिले 554 नए मरीज, जानें बिहार का क्या है हाल
पटना को मिलेगा नया बाइपास, बड़े वाहनों को मिलेगी जाम से राहत