कोरोना का हाहाकर, पटना में 479 नए कोरोना केस, बिहार में 64 हजार पार

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को पटना में 479 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. पटना में कुल मरीजों की संख्या 9 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं पूरे राज्य में 2701 कोरोना के नए मरीज मिले. बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 64,732 हो गई है.
बिहार में एक दिन में रिकार्ड 51,924 सैम्पल की कोरोना जांच की गई. इसी के साथ राज्य में अबतक करीब 7 लाख 39 हजार 78 सैम्पल की कोरोना जांच की जा चुकी है. पटना में बुधवार को सबसे अधिक मरीज मिले हैं. अन्य चार जिलों में सौ से अधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. वैशाली में 104, कटिहार में 196, पूर्वी चंपारण में 103 और सारण में 164 नए संक्रमित मिले हैं.
पटना: शहर के मोहल्लों में सबसे ज्यादा कोरोना का खतरा फिर भी सो रहा प्रशासन
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार की राजधानी में कोरोना संक्रमण लोगों की लापरवाही के कारण तेज हुआ है. वहीं प्रदेश के लोगों का कहना है कि प्रशासन ने बढ़ते संक्रमण को नजरअंदाज किया है और मोहल्लों में सैनिटाइजेशन भी नहीं किया जा रहा है. पटना में कोरोना का सबसे अधिक कहर देखने को मिल रहा है.
पटना: भाकपा माले ने किया राम मंदिर भूमि पूजन का विरोध, पूर्व CM मांझी की बधाई
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को अररिया में 33, अरवल में 28, औरंगाबाद में 42, बाँका में 20, बेगूसराय में 84, भागलपुर में 99, भोजपुर में 90, बक्सर में 41, दरभंगा में 49, गया में 76, गोपालगंज में 30, जमुई में 29, जहानाबाद में 85, कैमूर में 14, खगड़िया में 23, किशनगंज में 37, लखीसराय में 6, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 90, मुंगेर 64, मुजफ्फरपुर में 92, नालंदा में 76, नवादा में 21, पूर्णिया में 65, रोहतास में 66, सहरसा में 35, समस्तीपुर में 72, शेखपुरा में 38, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 40, सीवान में 48, सुपौल में 63 और पश्चिमी चंपारण में 52 नए संक्रमितों की पहचान की गई.
अन्य खबरें
पटना: भाकपा माले ने किया राम मंदिर भूमि पूजन का विरोध, पूर्व CM मांझी की बधाई
सुशांत राजपूत केस: SC में मुंबई केस ट्रांसफर को लेकर बिहार सरकार ने क्या कहा?
पटना: शहर के मोहल्लों में सबसे ज्यादा कोरोना का खतरा फिर भी सो रहा प्रशासन
सुशांत के वकील की SC से गुजारिश- ना दें जांच रोकने के आदेश, सबूत हो जाएंगे नष्ट