अब तो कोविड-19 से डरो पटनावालों...राजधानी में 8 दिन में दोगुने हो गए कोरोना मरीज

Smart News Team, Last updated: Sat, 18th Jul 2020, 9:03 AM IST
  • पटना जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है और महज आठ दिनों में पटना में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना से भी अधिक हो गया है।
इन सड़कों पर भी लॉकडाउन का असर दिखा।

कोरोना वाययरस को हल्के में लेना कितना भारी पड़ रहा है, यह राजधानी के आंकड़े खूब बयां कर रहे हैं। राजधानी पटना में कोरोना वायरस भयावह होता जा रहा है, बावजूद लोग लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे हैं और लापरवाह बने हुए हैं। इन्हीं सब कारणों से पटना जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है और महज आठ दिनों में पटना में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना से भी अधिक हो गया है।

जल्द मिलेगी खुशखबरी? पटना एम्स में 7 लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

अगर आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो नौ जुलाई को जिले में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 1506 थी। वहीं, 16 जुलाई को यह संख्या बढ़कर 3125 हो गई। इन आठ दिनों में 1619 नए कोरोना संक्रमित मिले।

पटना में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 जुलाई को 382, 11 को 250, 12 को 158 समेत कुल संख्या 2305 थी। इसके बाद सिविल सर्जन की टीम ने आंकड़े में संशोधन कर सूची से 310 संक्रमितों को हटा दिया। इसे लेकर कहा गया कि इसमें बाहरी जिले के लोगों को भी शामिल कर लिया गया था। तब संख्या 1995 बताई गई। इसके बाद 13 को 228 और 14 को 162 संक्रमित मिले। 15 जुलाई को 194 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तब संक्रमितों की संख्या 2475 पर पहुंच गई। 16 जुलाई को आरएमआरआई और पीएमसीएच के अलावा कई अस्पातालों में ढाई हजार के लगभग सैंपलों की जांच की गई। उनमें 650 लोग कोरोना संक्रमित मिले। इससे संक्रमितों की संख्या 3125 तक पहुंच गई।

कोरोना से ये कैसी लड़ाई? 3 दिन तक अस्पतालों का चक्कर लगा जिंदगी की जंग हार गया

बस थोड़ी राहत की बात यही है कि इसमें स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या आधे से अधिक है। हालांकि, पटना में खतरनाक कोरोना वायरस से 32 लोग जान गंवा चुके हैं।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें