पटना: कोरोना से ठीक हुए प्लाज्मा डोनर का एक साल मुफ्त इलाज करेंगे डॉक्टर
- पटना समेत बिहार के सभी जिलों में कोरोना से ठीक हुए जो मरीज प्लाज्मा डोनेट करेंगे डॉक्टर उनका एक साल तक मुफ्त में इलाज करेंगे. ये लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण से ठीक हुए जो मरीज बाकि संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अपना प्लाज्मा देंगे उनके लिए डॉक्टर एक सुविधा लाए हैं. ऐसे मरीजों का एक साल तक मुफ्त में इलाज किया जाएगा. डोनर का हौसला बढ़ाने और प्रोत्साहन के लिए बिहार के कई डॉक्टर आगे आए हैं. पटना समेत लगभग सभी जिलों में ये किया जाएगा.
पटना जंक्शन पर 15 दिनों से तैयार खड़ा कोविड केयर कोच, ये सुविधाएं उपलब्ध
पैनल में पटना, वैशाली, आरा, बक्सर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी समेत सभी जिले के सीनियर डॉक्टर शामिल हैं. इन डॉक्टरों में सामान्य मेडिसीन, डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी रोग, न्यूरोफिजिशयन, सर्जन, हड्डी रोग, चर्म रोग, दंत रोग विशेषज्ञ तक शामिल हैं.
पीएचसी में तेजी से होगी कोरोना संक्रमण की जांच, एंटीजन किट उपलब्ध
प्लाज्मा डोनेट करने वाले कोरोना योद्धाओं का एक साल तक मुफ्त इलाज करने की घोषणा करने वाले पैनल के संयोजक एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास शंकर ने बताया कि स्वस्थ हो चुके संक्रमितों के प्लाज्मा से कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में मदद मिलती है. ऐसे में जितने ज्यादा लोग प्लाज्मा देंगे, उतने मरीज के इलाज में मदद मिलेगी. ज्यादा से ज्यादा लोग प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आएं, इसलिए डॉक्टरों ने अपनी तरफ से पहल की है.
पटना DM की चेतावनी बेअसर, कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे प्राइवेट अस्पताल
बता दें कि मुफ्त इलाज के लिए भविष्य में डोनर को साथ में सिर्फ जिला प्रशासन या अस्पताल से मिला प्रशस्ति पत्र या सर्टिफिकेट अपने साथ लाना होगा. पटना में न्यूरो फिजिशयन डॉ. अशोक कुमार सिंह, मन:चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. सौरभ सिंह, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अमरकांत झा अमर, डॉ. विकास शंकर, गायनी में डॉ. कुमुद रंज, डॉ. ज्योति कुमारी, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ. राजीवकृष्णा, हड्डी विशेषज्ञ डॉ. कौशलेंद्र कुमार, डॉ. राजीव राय, आंख के डॉ. सत्यप्रकाश तिवारी, उत्कर्ष भारद्वाज, यूरोलॉजी के डॉ. राजेश रंजन, शिशु रोग केडॉ. राकेश कुमार शर्मा, दंत रोग के डॉ. वैभव शांडिल्य, फिजिशयन शरद नंदन, नौबतपुर के डॉ. संजीव कुमार, बाढ़ के डॉ. पंकज आदि इसमें शामिल हैं.
अन्य खबरें
पटना जंक्शन पर 15 दिनों से तैयार खड़ा कोविड केयर कोच, ये सुविधाएं उपलब्ध
पीएचसी में तेजी से होगी कोरोना संक्रमण की जांच, एंटीजन किट उपलब्ध
पटना DM की चेतावनी बेअसर, कोरोना मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे प्राइवेट अस्पताल
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 3 अगस्त तक बंद रहेंगे पटना जिले के सभी कोर्ट