पटना में कहर ढा रहा है कोरोना, मंगलवार को कोविड-19 के 48 नए मरीज मिले
- पटना में आज कुल 48 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। बिहार में अब तक कोरोना से 54 लोगों की जान जा चुकी है।

बिहार में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में भी लगाता इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पटना में आज कुल 48 मरीजों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। बिहार में अब तक कोरोना से 54 लोगों की जान जा चुकी है।
पटना में मिले 48 कोरोना मरीजों में सबसे अधिक मसौढ़ी के 16 मरीज हैं जबकि कमला नेहरू नगर में 11 लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है इसमें पीएमसीएच के एक स्टाफ को भी तथा एनएमसीएच में हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र में भी बीमारी की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह के मुताबिक, बिहार में अब तक 6027 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में 81 नए संक्रमित मरीज मिले। इनमें औरंगाबाद में 5, बांका में 9, भागलपुर में 3, भोजपुर में 1, दरभंगा में 1, जमुई में 2, जहानाबाद में 1, लखीसराय में 4, मधेपुरा में 6, पटना में 48, समस्तीपुर में 30, सारण में 1, सीवान में 4, सुपौल में 4 और वैशाली में 5 नए संक्रमित मिले।
पिछले 24 घंटे में 260 संक्रमित हुए स्वस्थ
राज्य में पिछले 24 घंटे में 260 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। डॉक्टरों ने इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी और होम क्वारंटाइन में रहकर कोरोना से बचाव को लेकर सारे एहतियात बरतने का निर्देश दिया। अब तक राज्य में 6027 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
अब तक 1.69 लाख सैम्पलों की जांच हुई
विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 1 लाख 69 हजार 401 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को कुल 5925 सैम्पलों की राज्य की लैबों में जांच की गई। राज्य में आईटीपीसीआर और ट्रू नेट द्वारा कोरोना की जांच की जा रही है।
राज्य में कोरोना के 1892 एक्टिव मरीज
बिहार में कोरोना के अभी 1892 एक्टिव मरीज हैं। इनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है, जबकि तीन मई के बाद बिहार आने वाले 5098 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
अन्य खबरें
बिहार पुलिस में 11880 पदों पर सिपाही की बहाली पर लगा ग्रहण, मामला पहुंचा पटना HC
कोरोना कहर से पेरशान पटना के लिए गुड न्यूज, बाबा रामदेव का दावा- हमने बना ली दवा
RJD के तेजस्वी को दोहरा झटका, पहले 5 MLC गए फिर रघुवंश सिंह ने भी दिया इस्तीफा
संक्रमित लोको पायलट ने पटना एम्स में की खुदकुशी, मरने के बाद रिपोर्ट निगेटिव