पटना में कोरोना वायरस का कहर, मंगलवार को 393 नए संक्रमित मामले

पटना में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. बिहार सरकार के 16 अगस्त तक पूर्ण लॉकडाउन किए जाने के बाद भी हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार को पटना में 393 नए संक्रमित मिले हैं. पटना में कुल मरीजों की संख्या 8 हजार के पार हो चुकी है. राज्य में 2464 कोविड मरीजों की पहचान की गई. इसके साथ ही पूरे बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 हजार पहुंच गई है.
बिहार में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मरीज पटना में मिले हैं. अन्य दो जिलों में मंगलवार को सौ से अधिक कोविड मरीजों की पहचान की गई है. जिनमें कटिहार में 120 और मुजफ्फरपुर में 197 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है.
बाप नंबरी बेटा दस नंबरी: चार चोरों समेत माल खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
पटना के बड़े अधिकारियों से लेकर कई डॉक्टरों और नर्सों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. पटना के करीब 6 कलेक्ट्रेट कोरोना से पीड़ित है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार बढ़ते संक्रमण का कारण लोगों की लापरवाही को माना जा रहा है.
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस सीबीआई के लेने तक मुंबई में रुकेगी पटना पुलिस
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को अररिया में 37, अरवल में 27, औरंगाबाद में 32, बाँका में 35, बेगूसराय में 75, भागलपुर में 59, भोजपुर में 63, बक्सर में 77, दरभंगा में 44, पूर्वी चंपारण में 65, गया में 63, गोपालगंज में 34, जमुई में 37, जहानाबाद में 32, कैमूर में 12, खगड़िया में 58, किशनगंज में 30, लखीसराय में 23, मधेपुरा में 29, मधुबनी में 49, मुंगेर में 52, नालंदा में 69, नवादा में 28, पूर्णिया में 69, रोहतास में 75, सहरसा में 49,समस्तीपुर में 74, सारण में 97, शेखपुरा में 42, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 84, सीवान में 53,सुपौल में 64, वैशाली में 85 और पश्चिमी चंपारण में 21 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
अन्य खबरें
बाप नंबरी बेटा दस नंबरी: चार चोरों समेत माल खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस सीबीआई के लेने तक मुंबई में रुकेगी पटना पुलिस
सुशांत राजपूत आत्महत्या पटना केस: बिहार की नीतीश सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की
पटना: पुनपुन नदी के किनारे बोरे में बंद मिला कंकाल, जांच जारी