पटना में कोरोना का प्रकोप नहीं थमा, मिले 100 से अधिक कोविड केस
- पटना में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. पटना और भागलपुर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के सौ से भी अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,30,848 पहुंच गई है.

पटना राजधानी में 24 घंटे के अंदर सौ अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,848 हो गई. प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सरकार कई तरह के प्रयास कर रही है.
जानकारी के मुताबिक राज्य के दो जिलों राजधानी पटना व भागलपुर में एक दिन में सौ से भी अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. पटना में सर्वाधिक 299 और भागलपुर में 121 नए संक्रमित मिले. वहीं पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1998 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आकंड़ों के अनुसार अररिया में 83, अरवल में 12, औरंगाबाद में 32, बाँका में 32, बेगूसराय में 79, भोजपुर में 31, बक्सर में 43, दरभंगा में 39, पूर्वी चंपारण में 94, गया में 36, गोपालगंज में 59, जमूई में 29, जहानाबाद में 12, कैमूर में 7, कटिहार में 84, खगड़िया में 14, किशनगंज में 88, लखीसराय में 20, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 69, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 86, नालंदा में 44, नवादा में 17, पूर्णिया में 87, रोहतास में 27, सहरसा में 68, समस्तीपुर में 43, सारण में 83, शेखपुरा में 20, शिवहर में 18, सीतामढ़ी में 17, सीवान में 36, सुपौल में 36, वैशाली में 41 और पश्चिमी चंपारण में 47 नए संक्रमित मामले आए हैं.
अन्य खबरें
बिहार में लालू- तेजस्वी को कांग्रेस ने दिखाई आंख- पहले से काफी अधिक सीट लड़ेंगे
पटना पुलिस की 67 कोरोना मास्क चेकिंग टीम, पहले दिन 1221 चालान, 3 लाख जुर्माना
पटना: JEE और NEET परीक्षा के विरोध में बिहार कांग्रेस का आयकर गोलंबर पर प्रदर्शन
बिहार चुनाव पर SC का फैसला- कोरोना के कारण नहीं टलेंगे चुनाव, याचिका खारिज