पटना कोविड अपडेट: एक दिन में 1702 नए कोरोना केस, जानें पूरे बिहार का हाल

Smart News Team, Last updated: Tue, 11th May 2021, 8:34 PM IST
  • बिहार में पिछले 24 घंटे में कुल 1,10,071 सैम्पल का कोविड टेस्ट किया गया है. जिसमें 10,920 कोरोना संक्रमितों की मंगलवार को पहचान हुई है. राज्य में पटना सहित चार जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले है. जिनमें पटना में सर्वाधिक 1,702 कोविड पॉजिटिव पाए गए है.
लॉकडाउन के बाद बिहार में कोरोना केस में आई कमीं, एक दिन में मिले 10,920 मामले

पटना. बिहार में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को प्रदेश में 10,920 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. वहीं एक दिन पहले सोमवार को राज्य में 10,174 नए कोविड पॉजिटिव सामने आए थे. एक दिन में 746 केस अधिक देखने को मिले है. मंगलवार को राजधानी पटना समेत चार जिलों में पांच सौ से ज्यादा नए संक्रमित मिले है. जिनमें से पटना में सबसे अधिक कोविड पॉजिटव की पहचान हुई है. राजधानी में मंगलवार को 1,702 नए मामले सामने आए है.

लॉकडाउन के बाद से बिहार में कोरोना के मामलों में कमीं देखने को मिल रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 1,10,071 सैम्पलों का कोविड टेस्ट किया गया. मंगलवार को राजधानी पटना के बाद सबसे ज्यादा समस्तीपुर में 782 नए कोरोना संक्रमित पाए गए. इसके अलावा पूर्णिया में 579 और बेगूसराय में 511 कोविड पॉजिटिव की पहचान हुई है. सोमवार के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,05,103 है. वहीं 15,800 लोग इस वायरस से स्वस्थ हो चुके है. इसके अलावा 75 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है.

पप्पू यादव के अरेस्ट पर फंसी नीतीश सरकार, बिहार NDA के ये साथी भी नहीं हैं साथ

एक दिन पूर्व सोमवार को बिहार की राजधानी में 1,764 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई थी. एक दिन पहले के आंकड़ों के अनुसार पटना में कुल एक्टिव केस की संख्या 21,648 हो गई है. वहीं 2683 लोग स्वस्थ भी हुए है. इसके अलावा एक दिन में 22 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. सोमवार को राज्य के पूर्णिया जिले में 318, समस्तीपुर में 463 और बेगूसराय में 435 संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

गिरफ्तारी को लेकर बोले पप्पू यादव- मुझे कोरोना से मत मरवा देना नीतीश जी

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें