पटना में कोरोना का विस्फोट, 404 नए पॉजिटिव केस, जानें बिहार का हाल
- राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. सोमवार को राजधानी में 404 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

पटना. राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कोहराम जारी है. हर रोज मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सोमवार को राजधानी पटना में 404 नए कोविड-19 के मामले सामने आए. लॉकडाउन के बावजूद पटना में कोरोना के मामले आने कम नहीं हो रहे हैं. हालांकि, रोज का ग्राफ ऊपर-नीचे जरूर होता है लेकिन राहत अभी मिलती नजर नहीं आ रही है.
कोरोना वायरस की मार सिर्फ राजधानी पटना नहीं पूरे बिहार पर है. सोमवार को राज्य में 3 हजार 21 नए कोरोना के मामले सामने आए जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 82 हजार पार हो गई है. पटना समेत 9 ऐसे जिले हैं जहां संक्रमितों की गिनती 100 से ज्यादा रही है.
लोकल को वोकल और ग्लोबल बनाने के लिए प्रतिभा को आगे बढ़ाना होगा: राज्यपाल
मालूम हो कि पटना में सबसे ज्यादा 404, बेगूसराय में 171, बक्सर में 169, पूर्वी चंपारण में 141, मुजफ्फरपुर में 114, समस्तीपुर में 116, सारण में 113, वैशाली में 149 और पश्चिमी चंपारण में 108 नए संक्रमित मिले हैं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और गणेश पूजा को लेकर सजे पटना के बाजार, देखें फोटो
वहीं भागलपुर में 74, भोजपुर में 83, दरभंगा में 45, अररिया में 36, गया में 92, गोपालगंज में 64, जमुई में 17, जहानाबाद में 97, कैमूर में 21, कटिहार में 14, खगड़िया में 66, किशनगंज में 54, लखीसराय में 14, शेखपुरा में 70, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 26, सीवान में 57, मधेपुरा में 25, मधुबनी में 61, मुंगेर में 64, नालंदा में 93, नवादा में 18, पूर्णिया में 63, रोहतास में 87 पॉजिटिव मिले.
सहरसा में 96, अरवल में 24, औरंगाबाद में 45, बांका में 39, सुपौल में 67 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है.
अन्य खबरें
पटना: सुशांत मामले में LJP का प्रदर्शन, भैंस के आगे लगाया CM उद्धव, रिया का फोटो
कोरोना काल में आतंक: पटना में ईंट-पत्थर से कुचलकर एक ड्राइवर की बेरहमी से हत्या
पटना: बाइक पर सवार बदमाशों ने गोली मारकर की ऑटो चालक की हत्या, पुलिस जांच शुरू
पटना: छेड़खानी कर रहे युवकों को छात्रा ने सिखाया सबक, बीच सड़क पर चप्पल से पीटा