कोरोना अपडेट: पटना में नए 402 कोविड-19 केस, गुरुवार को बिहार में 3906 मामले
- राजधानी पटना में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार दोपहर तक जिले में 402 नए मामले सामने आए हैं.

पटना. राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक पटना में 402 नए मामले सामने आए हैं. अभी शाम की रिपोर्ट आनी बाकी है जिसमें इन मामलों को और ज्यादा बढ़ोतरी की संभावनाए हैं. लॉकडाउन के बावजूद पटना में कोरोना कंट्रोल में नहीं आ रहा है. हालांकि सिर्फ पटना ही नहीं पूरे बिहार में भी कोरोना का हाहाकार मचा है.
गुरुवार को बिहार में कुल 3 हजार 906 नए संक्रमित मिले हैं. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94 हजार 459 पहुंच गई है. गुरुवार को सूबे के 15 ऐसे जिले हैं जिनमें 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
सुशांत सिंह केस: पटना में मुंबई पुलिस, संजय राउत और BMC के खिलाफ हुई शिकायत
इनमें सर्वाधिक 402 मामले पटना में, दरभंगा में 108, पूर्वी चंपारण में 220, नालंदा में 110, अररिया में 163, गया में 179, जहानाबाद में 127, कैमूर में 103, कटिहार में 200, मधुबनी में 159, बेगूसराय में 197, बक्सर में 118, पूर्णिया में 131, सहरसा में 175 और सीतामढ़ी में 133 नए संक्रमित मिले.
बिहार बोर्ड ने बढ़ाई इंटर एडमिशन की तारीख, अब 13 से 17 अगस्त तक नामांकन होगा
वहीं अरवल में 64, औरंगाबाद में 67, भागलपुर में 66, भोजपुर में 72, गोपालगंज में 54, खगड़िया में 86, किशनगंज में 51, लखीसराय में 49, मधेपुरा में 62, मुंगेर में 55, मुजफ्फरपुर में 88, पश्चिमी चंपारण में 79, नवादा में 37, रोहतास में 94, समस्तीपुर में 64, सीवान में 54, सुपौल में 64, वैशाली में 50 सारण में 98, शेखपुरा में 62, शिवहर में 24, बांका में 23 और जमुई में 18 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
अन्य खबरें
पटना: तेजस्वी यादव का आरोप नीतीश सरकार कर रही कोविड आंकड़ों में हेरा-फेरी
सुशांत सिंह केस: पटना में मुंबई पुलिस, संजय राउत और BMC के खिलाफ हुई शिकायत
बिहार बोर्ड ने बढ़ाई इंटर एडमिशन की तारीख, अब 13 से 17 अगस्त तक नामांकन होगा
पटना में कोरोना का हाहाकार, 534 नए कोविड-19 मरीज, बिहार में आंकड़ा 90 हजार पार