लॉकडाउन के बावजूद पटना में डरा रही कोरोना की रफ्तार, 139 नए पॉजिटिव केस
- राजधानी पटना में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन के बावजूद राजधानी में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

पटना. राजधानी पटना में कोरोना वायरस लगातार हाहाकार मचाता जा रहा है। बिहार में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। शनिवार को राजधानी में 139 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों को हालात अनुसार होम क्वारंटाइन अथवा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है।
गौरतलब है कि राजधानी पटना में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। पूरे राज्य की बात करें तो हालात और भी ज्यादा डरावनी है। आज 1667 मामलों की पहचान की गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 25 हजार करीब पहुंच गई है।
दुखद: 15 साल पहले अमेरिका से पटना जू आई मादा जिराफ सृष्टि की टीबी से मौत
जानें बिहार के जिलों का हाल
बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बिहार में शनिवार को 32 जिलों में 739 नए संक्रमित मिले। इनमें अरवल में 10, बांका में 9, बेगूसराय में 9, भागलपुर में 40, भोजपुर में 8, बक्सर में 26, दरभंगा में 6, पूर्वी चंपारण में 34, गया में 28, गोपालगंज में 5 और जहानाबाद में 8 पॉजिटिव मिले।
अब नए डिजाइन की सस्ती ईंट से पूरा होगा घर बनाने का सपना, साइज भी पहले से छोटा
वहीं कैमूर में 1, लखीसराय में 17, सारण में 39, शेखपुरा में 14, शिवहर में 3, सीतामढ़ी में 5, मधेपुरा में 9, मधुबनी में 7, मुंगेर में 9,मुजफ्फरपुर में 85, नालंदा में 52, नवादा में 2, पटना में 139, पुर्णिया में 4, रोहतास में 45, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 29, सीवान में 7, सुपौल में 21, वैशाली में 14 और पश्चिमी चंपारण में 43 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
अन्य खबरें
दुखद: 15 साल पहले अमेरिका से पटना जू आई मादा जिराफ सृष्टि की टीबी से मौत
अब नए डिजाइन की सस्ती ईंट से पूरा होगा घर बनाने का सपना, साइज भी पहले से छोटा
पटना: लॉकडाउन का उल्लंघन? ना बाबा ना..मास्क नहीं पहनने पर 1400 लोगों पर जुर्माना
दर्दनाक : पटना-गया रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आई कार, पति-पत्नी और बेटी की मौत