मेडिकल परीक्षा सॉल्वर और सेटर गैंग के छह शातिर पटना में गिरफ्तार
- मेडिकल परीक्षा सॉल्वर और सेटर गैंग के छह शातिर पटना में गिरफ्तार किए गए हैं. ये नीट जैसी परिक्षाओं के पेपर सॉल्व करने और मेडिकल एवं सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए लोगों से ठगी करते थे.

पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड के किराना गली स्थित विंध्याचल अपार्टमेंट से पुलिस ने छह शातिरों को पकड़ा था. जांच के बाद जानकारी मिली है कि ये गैंग नीट जैसी मेडिकल परीक्षाओं को पास कराने के लिए पैसे लेते थे. इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में दाखिला दिलाने और सरकारी नौकरियां दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. ये एक अंतरराज्यीय सॉल्वर गैंग है.
पुलिस ने इस गैंग के छह शातिरों को गिरफ्तार किया है जिनमें उज्जवल उर्फ गजनी, प्रशांत कुमार, भागलपुर निवासी सौरभ सुमन, रमेश और अन्य दो शामिल हैं. इन शातिरों को हरियाणा और पटना की पुलिस ने पकड़ा है. इनसे 48 घंटे पूछताछ चली. पुलिस ने इनके कब्जे से मेडिकल से संबंधी 100 से अधिक एडमिट कार्ड, मुहर, 7 मोबाइल, कंप्यूटर सेट, गैस पाइपलाइन से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद किए. पकड़े गये शातिरों के खिलाफ बुद्धा कालोनी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.
पटना: SI के चेहरे पर मिर्ची स्प्रे छिड़ककर भागे दो अपराधी, एसआई अस्पताल में भर्ती
पटना निवासी मास्टरमाइंड अतुल वत्स गिरोह का सरगना है. जो एक कोचिंग चलाता था. पुलिस के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने मेडिकल पेपर लीक मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें पटना के विवेकानंद मार्ग में कोचिंग चलाने वाले अतुल वत्स का नाम सामने आया था.
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा को पटना पहुंचे कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह
गिरोह के सभी सदस्यों के तार बिहार के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बंगाल, मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, रांची और राजस्थान से भी जुड़े हैं. गिरफ्तार 6 ठगों में सौरभ सुमन एक रसूखदार का बेटा बताया जा रहा है. इतना ही नहीं पटना में चल रहे गैस पाइप लाइन में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब दो दर्जन से अधिक छात्रों ने इन लोगों ने मोटी रकम वसूल किये हैं.
अन्य खबरें
पटना: SI के चेहरे पर मिर्ची स्प्रे छिड़ककर भागे दो अपराधी, एसआई अस्पताल में भर्ती
पटना में कोरोना का हाहाकार, 542 नए मरीज, बिहार में 3992 कोविड-19 केस
महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा को पटना पहुंचे कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह
पटना: बकरी बाजार वाली जमीन पर बनेगा 5 मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब