पटना: सरेआम चाकू गोदकर बस कर्मी की हत्या, पब्लिक की मदद से अपराधी गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Apr 2021, 6:42 PM IST
  • जक्कनपुर इलाके में दो अपराधियों ने एक बस कर्मी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. जिसके बाद दोनों ने मौके से फरार होने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच में भेज दिया है.
पटना: सरेआम चाकू गोदकर बस कर्मी की हत्या, पब्लिक की मदद से अपराधी गिरफ्तार

पटना. राजधानी पटना के जक्कनपुर इलाके में अपराधियों ने एक बस कर्मी की सरेआम चाकू गोदकर हत्या कर दी. जिसे देख इलाके में अफरातफरी मच गई. अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद वहाँ से भागने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच में भेज दिया है. जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को पता चला है कि मृतक मनोज कुमार गया जिले के पकरी का मूल निवासी है और कृपाशंकर बस सर्विस के यहाँ बस बुकिंग का काम करता था.

यह वारदात जक्कनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां दो युवक एक लड़की को बस स्टैंड के गेट नंबर एक पर बस में बैठाने के लिए आए थे. तभी दोनों युवकों की किसी बात को लेकर मनोज से झड़प हो गई. इसी बीच दोनों युवक ने चाकू निकालकर मनोज पर हमला कर दिया. अपराधियों ने लगातार कई बार मनोज पर चाकू से प्रहार किया. जिसके बाद दोनों ने मौके से फरार होने की कोशिश की. हालांकि जक्कनपुर थाना ने स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घायल मनोज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कोरोना मरीज के शव की अदला-बदले में DM ने PMCH से मांगी रिपोर्ट, कर्रवाई के आदेश

इस घटना के बारे में जक्कनपुर थाना प्रभारी मुकेश वर्मा ने बताया कि दो लोग बस में लड़की को बैठाने आए थे. इसी बीच दोनों की बस के स्टाफ से बहस हो गई और उन दोनों ने मनोज पर चाकू से प्रहार कर दिया. जिस कारण उसकी मौत हो गई. जिसके बाद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थाना प्रभारी के अनुसार दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसमें से एक अपराधी पटना के बंगाली रोड एवं दूसरा छपरा का निवासी है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है.

बिहार बोर्ड की पहली से 12वीं क्लास की सभी किताबें डिजिटल, ई-लाईब्रेरी बनकर तैयार

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें