पटना: घरेलू रसोई गैस हुई 1 रुपये महंगी, कमर्शियल LPG सिलेंडर पर डेढ़ रुपया सस्ता

Smart News Team, Last updated: Tue, 1st Sep 2020, 2:43 PM IST
  • पटना में घरेलू रसोई गैस की कीमत सितंबर माह से बढ़ गई है. राजधानी में अब उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 692.50 रुपए देने होंगे. इसके अलावा कमर्शियल गैस सिलेंडर डेढ़ रुपए सस्ता हुआ है.
पटना में सितंबर माह में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 692.50 रुपए जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1326 रुपए रहेगी.

पटना. राजधानी में घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब 1 रुपये ज्यादा चुकाना होगा दरअसल, पटना में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों के दामों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की है। राजधानी में अभी बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1 रुपये जबकि 5 किलो वाले छोटे सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.

इसके अलावा यदि 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात करें तो वह डेढ़ रुपये सस्ता हो गया है. मासिक रेट रिवीजन के बाद बदली हुई दरें मंगलवार सुबह से लागू हो गई हैं.

पटना: बीएमपी में महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल ने मारी खुद को गोली, मौत

आपको बता दें कि राजधानी में अगस्त माह में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 691.50 रुपये रही. सितंबर माह में उपभोक्ताओं को सिलेंडर की कीमत 692.50 रुपये ही पड़ने वाली है. यानी उपभोक्ताओं पर एक रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा. जबकि 5 किलो वाला घरेलू गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 395.53 रुपये का ही पड़ेगा.

कोरोना की वजह से इस बार पटना के पुनपुन में नहीं आयोजित होगा पितृपक्ष मेला

इसके अलावा 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की क़ीमत अगस्त माह में 1324.50 रुपये थी जो अब 1326 रुपये का मिलेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें