होम/न्यूज़/प्रर्यावरण संतुलीत करने के लिए जिला महिला जदयू अध्यक्ष वीणा यादव ने लगाए पौधे
प्रर्यावरण संतुलीत करने के लिए जिला महिला जदयू अध्यक्ष वीणा यादव ने लगाए पौधे
Smart News Team, Last updated: Sun, 9th Aug 2020, 9:24 PM IST
जिला महिला जदयू अध्यक्ष वीणा यादव व पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मिथलेश यादव ने एन एच27पर पौधा लगाकर प्रर्यावरण को संतुलीत करने में अपनी भूमिका निभाई.
जिला महिला जदयू अध्यक्ष वीणा यादव ने एनएच 27 पर पौधे लगाए. पौधा लगाकर प्रर्यावरण को संतुलीत करने में अपनी भूमिका निभाई.जिला महिला जदयू अध्यक्ष वीणा यादव ने एनएच 27 पर पौधे लगाए. पौधा लगाकर प्रर्यावरण को संतुलीत करने में अपनी भूमिका निभाई.आस-पास के गांव वालों ने भी पौधे लगाने में सभी का साथ दिया. वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज ने बताया कि जदयू जिला अध्यक्ष रंजीत सहनी ने ब्रहमपुरा मन के समीप सैकड़ों पौधे लगाकर जलवायु परिवर्तन से बिगड़ रहे संतुलन को सामान्य बनाने का सार्थक प्रयास किया.पौधारोपण कार्यक्रम मे जिला प्रवक्ता कुदंन शाडिल्य नवल प्रसाद यादव. शिवशंकर साह.धमेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे.बिहार पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला जनता दलयू महिला जदयू व पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने आम, आवला, अमरुद, अशोक के साथ फूल का पौधा लगाकर जल जीवन हरियाली को जमीन पर उतारने का काम किया.इस दौरान शिवशंकर साह, धमेन्द्र पाण्डेय, सुनील चौधरी, राघवेंद्र सिंह, प्रभात कुमार शर्मा, भोला राम, शफीक अन्सारी, बबीता देवी, रश्मि देवी, सुनैना देवी उपस्थित थे.