पटना: जरा सी जमीन के लिए घर की बहु को दे डाली ऐसी खौफनाक मौत, सास गिरफ्तार
- पटना में जरा सी जमीन और पैसे बतौर दहेज न देने पर एक लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

पटना. राजधानी पटना में एक खौफनाक मामला सामने आया है जहां ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर गला घोंटकर मार डाला। घटना के बाद पुलिस ने मृतका की सास को गिरफ्तार कर लिया है। उसका पति, ससुर व ननद फरार हैं जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के बसियावां गांव का है। 24 वर्षीय रूपा कुमार की हत्या की गई है। ससुरल पक्ष के लोग उससे पांच लाख रुपए और 1 कट्ठा जमीन की मांग कर रहे थे।
बिहार में कोरोना का हाहाकार, हालात का जायजा लेने पटना पहुंची केंद्र की टीम
जब लड़की के परिजन मांग पूरी नहीं कर पाए तो आरोपियों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली और शव को पंखे से टांग दिया। जिसके बाद आरोपियों ने अपने अपराध को सुसाइड केस दिखाने की कोशिश की।
बिहार चुनाव से पहले JDU ने जारी किया पोस्टर, 'हां मैं नीतीश कुमार हूं'
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस आरोपियों के घर पहुंची। जहां पुलिस को देखकर आरोपी ससुर, ननद और पति फरार हो गए। हालांकि, मृतका की सास भागने में कामयाब ना हो सकी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
अन्य खबरें
बिहार चुनाव से पहले JDU ने जारी किया पोस्टर, 'हां मैं नीतीश कुमार हूं'
बिहार में कोरोना का हाहाकार, हालात का जायजा लेने पटना पहुंची केंद्र की टीम
पटना में हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत
कोरोना संकट में अच्छी खबर: पटना के 30 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड का इलाज