बिहार चुनाव: EC ने 11 अगस्त तक सभी दलों से मांगे प्रचार और रैलियों को लेकर सुझाव
- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आयोग ने 11 अगस्त तक सभी राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार और रैलियों को लेकर सुझाव देने को कहा है.

पटना. कोरोना काल के दौरान चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों से चुनावी रैलियों और प्रचार को लेकर सुझाव मांगे है. जाहिर, कोरोना काल में चुनाव आयोजित होने का तरीका काफी हद तक बदल जाएगा जिसका असर चुनावी प्रचार और रैलियों पर भी पड़ेगा. ऐसे में बिहार में इस साल चुनाव होने है जिसकी तैयारी को लेकर चुनाव आयोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.
चुनाव आयोग ने कुछ समय पहले राजधानी पटना में एक ऑल पार्टी मीटिंग भी बुलाई थी जिसमें सभी पार्टी के नेताओं से चुनाव को लेकर सुझाव मांगे गए थे.
सुशांत राजपूत आत्महत्या पटना केस: बिहार की नीतीश सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की
मीटिंग के बाद कई नेताओं ने कोरोना काल में चुनाव के आयोजन पर सवाल भी उठाया था जिसमें लोजपा के चिराग पासवान भी शामिल थे.
सुशांत सिंह केस में जांच करने गए SP को भारी फजीहत के बाद मुंबई पुलिस ने दी गाड़ी
दरअसल बिहार में कोरोना का हाहाकार मचा है. हर रोज कोरोना के हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. राज्य की हालात को देखते हुए अभी नहीं लगता कि चुनाव कराया जा सकता है. इसी सब को सोचते हुए ही चुनाव आयोग को भी चुनाव कराने को लेकर फैसला करना है.
अन्य खबरें
पटना: बफर जोन वालों को राहत, कोरोना वायरस के नियमों के साथ खुलेंगी सभी दुकानें
पटना में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, गुस्साए परिजन और ग्रामीणों का हंगामा
पटना में कोरोना वायरस का कहर, मंगलवार को 393 नए संक्रमित मामले
बाप नंबरी बेटा दस नंबरी: चार चोरों समेत माल खरीदने वाला सुनार भी गिरफ्तार